29 साल बाद माधुरी ने खोला राज, बताया आखिर क्यों किया सलमान और संजय दत्त के साथ इस फिल्म में काम

Published : Aug 31, 2020, 09:09 PM ISTUpdated : Sep 03, 2020, 02:20 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में 'धक-धक' गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में 36 साल हो चुके हैं। माधुरी ने 1984 में फिल्म 'अबोध' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें सही मायनों में पहचान 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से मिली। इसके बाद माधुरी ने कुछ और हिट फिल्में कीं और 1991 में उनके खाते में आई फिल्म 'साजन'। इस फिल्म ने माधुरी को फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम दिलाया। हाल ही में माधुरी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस सुपरहिट फिल्म की एक फोटो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि आखिर 29 साल पहले उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की थी।

PREV
110
29 साल बाद माधुरी ने खोला राज, बताया आखिर क्यों किया सलमान और संजय दत्त के साथ इस फिल्म में काम

माधुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘साजन को 29 साल पूरे हो गए..इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने झट से इसमें काम करने का मन बना लिया था। 

210

माधुरी ने आगे कहा, इस फिल्म की स्टोरी बेहद रोमांटिक थी। डायलॉग्स कविताओं की तर्ज पर थे और फिल्म का म्यूजिक तो ब्रिलियंट था। माधुरी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो संजय दत्त और सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। 

310

माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान स्टारर यह मूवी 90's की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के गाने इतने बेहतरीन थे कि आज भी लोगों की जुबां पर हैं। 

410

कहा जाता है कि पहले माधुरी दीक्षित वाले रोल के लिए आयशा जुल्का को चुना गया था। आयशा पहले दिन शूटिंग पर भी आई थीं लेकिन बाद में उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि उनकी जगह माधुरी दीक्षित को लेना पड़ा।

510

वहीं, आमिर खान अमन/सागर वाले रोल लिए पहली पसंद थे लेकिन आमिर खान को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। 

610

भले आज के समय में सलमान खान एक फिल्म के लिए सालभर का वक्त लेते हैं लेकिन उस दौर में सलमान खान सहित बाकी स्टार्स ने फिल्म की शूटिंग महज 36 दिनों में पूरी की थी।

710

बता दें कि 1991 में 'साजन' की शूटिंग के दौरान ही संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करीब आए थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे। हालांकि, माधुरी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि संजय उस समय शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी। 

810

कहा जाता है कि 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट में जब संजय दत्त का नाम आया, तब माधुरी खुद उनसे अलग हो गईं थी। अलग होने के बाद दोनों ने लंबे समय तक कोई भी फिल्म साथ नहीं की। 1997 में दोनों 'महानता' में दिखे थे और फिर 22 साल बाद दोनों करन जौहर की फिल्म 'कलंक' में साथ नजर आए।

910

'साजन' को डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने डायरेक्ट किया था। बाद में माधुरी ने लॉरेंस डिसूजा के डायरेक्शन में एक और फिल्म 'आरजू' में भी काम किया था, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे। 

1010

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने 'खतरों के खिलाड़ी', 'इलाका', 'कानून अपना-अपना', 'थानेदार', 'साजन', 'खलनायक', 'साहिबान', 'महानता' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories