ये क्या हो गया 53 साल की माधुरी दीक्षित को, ऐसी हालत में देख पहचान पाना भी हो रहा मुश्किल

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। कई लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार भी कई ठोस कदम उठा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो अभी भी घर में रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इन्हीं में से एक बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (madhuri dixit)। माधुरी कोरोना लॉकडाउन से ही घर पर है। वे घर से लोगों को ऑनलाइन डांस सीखाने का काम कर रही है। वे खुद भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है और फैमिली के साथ वक्त बिताते कई फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अजीबोगरीब फोटोज शेयर की, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 11:54 AM / Updated: Dec 08 2020, 10:22 AM IST
19
ये क्या हो गया 53 साल की माधुरी दीक्षित को, ऐसी हालत में देख पहचान पाना भी हो रहा मुश्किल

इस वायरल हो रही फोटो में माधुरी हैरी पॉटर की तरह शक्ल बनाती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस फोटो में हैरी पॉटर को पूरी तरह से कॉपी करते हुए उसी की तरह गोल चश्मा भी पहना हुआ है और कैमरा के तरफ देखकर क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं।

29

इस फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा- बैक टू बैक हैरी पॉटर की पूरी फिल्मों को देखने के बाद कुछ ऐसा असर हुआ है।

39

माधुरी ने हाल ही में पति राम नेने के साथ अपनी 21वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। माधुरी अक्सर पति और दोनों बेटों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं। माधुरी और राम नेने के दो बेटे हैं आरिन और रियान। माधुरी अपनी फैमिली के साथ कभी किचन गार्डन तो कभी एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर करती हैं।

49

एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि श्रीराम नेने से उनकी पहली मुलाकात संयोग से भाई की पार्टी (लॉस एंजेलिस) में हुई थी। यह बहुत ही मजेदार था क्योंकि मैं ये जानकर हैरान थी कि उन्हें मेरे बारे में नहीं पता था कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हूं।

59

माधुरी के मुताबिक, 'हमारी मुलाकात के बाद डॉ. नेने ने मुझसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए चलेंगी? मुझे लगा ठीक है, पहाड़ भी हैं और बाइक भी। बस यहीं से हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया। इसके बाद कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट और फिर हमने शादी करने का फैसला किया।

69

बता दें कि माधुरी ने उस वक्त शादी का फैसला लिया जब वह करियर के टॉप थीं। दोनों ने 17 अक्टूबर, 1999 में शादी की। नेने पेशे से डॉक्टर हैं और लॉस एंजिलिस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं।

79

शादी के बाद माधुरी पति के साथ यूएस में शिफ्ट हो गईं। कपल के दो बेटे अरिन और रयान हैं। शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने 2007 में फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था। वे आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में नजर आईं थी।

89

आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से नाकार गया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माधुरी को पहचान मिली फिल्म तेजाब से। और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

99

1990-1997 का दौर माधुरी के लिए बहुत अच्छा था। अकेले 1990 में ही माधुरी 9 फिल्मों में नजर आईं। जो बहुत ज्यादा हिट तो नहीं हुईं, लेकिन राकेश रोशन की किशन कन्हैया ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos