माधुरी ने आगे लिखा- आज से दुनिया तुम्हारी है एन्जॉय करो, रक्षा करो और रोशनी बिखेरो। उन सभी अवसरों पर अच्छा करो जो तुम्हारे रास्ते में आते हैं और लाइफ को पूर्णता से जीते रहो। आशा है कि तुम्हारी जर्नी एक अद्भुत रोमांच से भरी हो। तुम्हें प्यार। माधुरी के बेटे को उनके स्टार अनिल कपूर ने दिल का इमोज शेयर कर बधाई दी। वहीं, रितेश देशमुख ने भी बधाई देते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे यंग मैन, तुम्हें ढेर सारा प्यार।