परवीन ने जिस 'यूजी' का जिक्र किया था, वे महेश भट्ट के दोस्त, फिलॉसफर और गाइड यूजी कृष्णमूर्ति थे। जब परवीन सीजोफ्रेनिया से गुजर रही थीं, तब यूजी ने महेश की काफी मदद की थी। महेश भट्ट के मुताबिक, यूजी ने उनसे कहा था कि परवीन के ठीक होने के कुछ चांस हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें फिल्मों से दूर ले जाना पड़ेगा।