कहानी उस शाम की, जब बेडरूम में महेश भट्ट का इंतजार कर रही थीं परवीन बॉबी

Published : Aug 22, 2020, 10:47 AM ISTUpdated : Aug 23, 2020, 10:49 AM IST

मुंबई. फिल्ममेकर महेश भट्ट और परवीन बॉबी की रिलेशनशिप बी-टाउन के सबसे विवादित कनेक्शनों में से एक है। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि दिवंगत एक्ट्रेस परवीन कथित तौर पर मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं और महेश भट्ट ने उनका अंतिम संस्कार करने की पेशकश की थी। सुशांत सिंह राजपूत की जांच में महेश भट्ट का नाम सामने आने पर एक बार फिर से परवीन बॉबी का नाम चर्चा में आ गया है। करिश्मा उपाध्याय की एक आगामी बायोग्राफी में महेश भट्ट ने एक्ट्रेस के साथ अपने समय को याद किया है। इसमें उन्होंने बताया था कि उनका रिश्ता शुरू कैसे हुआ था।  

PREV
17
कहानी उस शाम की, जब बेडरूम में महेश भट्ट का इंतजार कर रही थीं परवीन बॉबी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महेश भट्ट ने याद करते हुए कहा कि उन दिनों परवीन बाबी उनके दोस्त कबीर बेदी की गर्लफ्रेंड थीं, हालांकि उन दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं था। 

27

एक्ट्रेस लंदन की अपनी ट्रिप के बाद अपने करियर को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही थी और महेश भट्ट को उन्होंने कैजुअल बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था। तभी से उनकी कहानी शुरू हुई।
 

37

परवीन बाबी के जीवन में उदासी का जिक्र करते हुए किताब में महेश भट्ट के हवाले से लिखा गया है कि  'उस शाम की शुरुआत दो दोस्तों के साथ आने से हुई, लेकिन बातचीत गहरी रही और चुप्पी सहज रही।'

47

किताब के एक अंश के मुताबिक, एक बेटी के पिता और शादीशुदा शख्स महेश भट्ट बताते हैं कि वो उस वक्त नैतिकता से पीछे हट गए थे, जब उन्हें एहसास हुआ कि परवीन बाबी उन्हें छोड़ने के लिए दरवाजे तक नहीं आई थीं।

57

महेश भट्ट के हवाले से किताब में कहा गया है कि 'मैं जब बेडरूम के दरवाजे पर पहुंचा तो वो (परवीन) बिस्तर पर लेटी हुई थीं और मेरा इंतजार कर रही थीं।'

67

महेश भट्ट ने एक और घटना के बारे में बताते हुए कहा, एक बार मैं उसके घर पहुंचा तो वह कमरे के एक कोने में जानवर की तरह फर्श पर पड़ी हुई थी। वह अभी भी अपनी फिल्म के कॉस्टयूम में थी। ये देख मुझे एहसास हुआ कि परवीन बाबी के साथ कुछ गलत हुआ है। 

77

भट्ट के मुताबिक, 'वह एक चाकू पकड़े हुए थीं, जो नाश्ते की मेज पर इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू था। जैसे ही मैं उनके पास गया, परवीन बाबी ने कहा कि 'उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की' और फिर अमिताभ बच्चन का नाम लिया।'

Recommended Stories