Published : Feb 24, 2020, 06:09 PM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 06:11 PM IST
मुंबई। महेश भट्ट की बेटी और एक्ट्रेस पूजा भट्ट 48 साल की हो गई हैं। बेटी के बर्थडे पर महेश भट्ट ने पूजा भट्ट के साथ अपनी दोनों बेटियों आलिया और शाहीन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ महेश भट्ट ने लिखा- मैंने तुम्हें लाइफ में कोई गिफ्ट नहीं दिया लेकिन लाइफ ने मुझे गिफ्ट के रूप में तुम मिली हो। हैप्पी बर्थडे पूजा। बता दें कि 24 फरवरी, 1972 को मुंबई में जन्मी पूजा भट्ट ने फिल्म डैडी (1989) से बॉलीवुड में करियर शुरू किया था। इसे उनके पिता महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। उस वक्त पूजा महज 17 साल की थीं।
1991 में आई पूजा की फिल्म 'दिल है की मानता नहीं' उनके करियर की सबसे हिट फिल्म रही। आमिर खान स्टारर इस फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों की वाहवाही बटोरी। संजय दत्त के साथ 1991 में आई 'सड़क' में उनकी एक्टिंग सराही गई।
28
फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में आमिर खान के साथ पूजा भट्ट। 1991 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी।
38
पूजा की आखिरी फिल्म 2001 में रिलीज 'एवरीबडी सेज आइ एम फाइन' थी। 2004 में फिल्म 'पाप' से उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा। 1996 में उन्होंने पूजा भट्ट प्रोडक्शन कंपनी खोली, इसके तहत 'तमन्ना' रिलीज हुई।
48
फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा के करियर के दौरान पूजा बोल्डनेस की वजह से ही सुर्खियों में रहीं। उन्होंने पिता महेश भट्ट के साथ स्टारडस्ट मैगजीन के लिए एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो महेश को लिप लॉक कर रही थीं।
58
बॉलीवुड गलियारों में महेश भट्ट और पूजा भट्ट की खूब आलोचना हुई थी। कुछ धार्मिक संगठनों ने इनका जमकर विरोध किया था। लेकिन पूजा को इस फोटोशूट से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। पूजा का न्यूड बॉडी पेंट भी खासा चर्चित रहा था।
68
पूजा भट्ट ने वीजे मनीष मखीजा से 2003 में शादी की थी। मनीष पूजा के डायरेक्शन वाली पहली फिल्म ‘पाप’ में भी दिखाई दिए थे, लेकिन दोनों की शादी 11 साल बाद साल 2014 में टूट गई। शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना था। पूजा के पति चैनल वी के वीजे उधम सिंह के नाम से मशहूर हैं। मनीष दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से पढ़े हैं।
78
महेश भट्ट की पहली पत्नी किरन भट्ट एंग्लो-इंडियन थीं। उन्हें लॉरेन ब्राइट के नाम से भी जाना जाता है। अब पूजा अपने पिता महेश, स्टेप मॉम सोनी राजदान और स्टेप सिस्टर आलिया भट्ट के साथ रहती हैं।
88
पूजा ने 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो दिल है कि मानता नहीं, सड़क, जानम, सातवां आसमान, जुनून, तड़ीपार, क्रांति क्षेत्र, नाराज, गुनहगार, हम दोनों, अंगरक्षक, चाहत, तमन्ना, बॉर्डर, कभी न कभी, अंगारे, जख्म और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पूजा जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' में भी नजर आएंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।