कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

मुंबई. आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने काम में बिजी नजर आ रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शिद्दत से काम कर रहे हैं। कई सेलेब्स लंच-डिनर डेट एन्जॉय कर रहे हैं तो कुछ पार्टीज और इवेंट्स में बिजी है । कुछ ऐसे भी जो अपनी फिल्मों के प्रमोशन में बिजी में। इसी बीच टीवी सीरियल बालिका वधू में काम करने वाली एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और बेटी तारा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी बेटी हैरान-परेशान नजर आ रही है। वहीं कुछ फोटोज में वो मुस्कराती भी दिख रही है। नीचे देखें कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 8:32 AM IST
18
कभी हैरान-परेशान तो कभी मुस्कराती नजर आई बालिका वधू की एक्ट्रेस की बेटी, बिना मेकअप दिखी माही विज

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है तारा मम्मी माही विज की गोद में दिख रही है। जैसे ही तारा के पापा-मम्मी पोज देने लगे तो वे पहले हैरान दिखी फिर हंसने लगी। इस दौरान माही बिना मेकअप नजर आई। 

28

बीती रात अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न की रैपअप पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में अर्जुन कपूर ने दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ पोज दिए। फिल्म इसी साल रिलीज होगी। 

38

ऋतिक रोशन बीती रात जुहू में नजर आए। इस दौरान उन्होंने टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। चेहरे पर मास्क लगाए ऋतिक काफी जल्दी में नजर आ रहे थे। 

48

एकता कपूर जुहू में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट्स के साथ काले रंग की जैकेट पहने रखी थी। एकता ने चलते-चलते ही कैमरामैन को देखकर हाथ हिलाया। 

58

नोहा फतेही डांस क्लास के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने टी-शर्ट और लैगिंग पहन रखी थी। बालों को टाइट बांधे नोरा ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। 

68

रकुल प्रीत सिंह मुंबई में एक रियलिटी शो की शूटिंग में शामिल होने पहुंची। इस दौरान साड़ी पहने रकुल काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। बता दें कि रकुल की फिल्म रनवे 34 इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। 

78

लाल और काले रंग का ट्रैक सूट पहन वरुण धवन अंधेरी में नजर आई। उन्होंने बकायदा रूककर कैमरामैन को पोज दिए। वहीं, एली अवराम एयरपोर्ट पर सिम्पल लुक में नजर आई। 

88

नीलम और रवीना टंडन बांद्रा में नजर आई। दोनों खुले बाल और गॉगल लगाए बेहद खूबसूरत दिखी। दोनों मिलकर कैमरामैन को जमकर पोज दिए। 

 

ये भी पढ़ें
बढ़े पेट के साथ पहली बार नजर आई अनिल कपूर की बेटी, आखिर ऐसा क्या हुआ लोगों ने उड़ाया सोनम के पति का मजाक

emraan hashmi birthday: ऐश्वर्या राय को लेकर एक भद्दी बात बोल बुरी तरह फंसे थे इमरान हाशमी

बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos