- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी
फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी yunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी का किरदार घर-घर में फेसम हुई स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 46 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था। स्मृति शुरू से अपने काम और सपने को लेकर अलग सोच रखती थी। वे खुद की पहचान बनाना चाहती थी और उन्होंने ऐसा किया भी। हालांकि, उन्हें मंजल तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके हालात इतने खराब हो गए थे कि उन्हें पैसा कमाने के लिए रेस्त्रां का फर्श तक साफ करना पड़ा था। आखिरकार उनकी किस्मत पलटी और उन्होंने हर दिल पर राज किया। आज की बात करें तो वे केंद्रीय मंत्री है। नीचे पढ़ें स्मृति ईरानी की जिंदगी से जुड़ी वो बातें, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं...
| Published : Mar 23 2022, 01:51 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी की तीन बहनें है और वो सबसे बड़ी है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से पूरी और 12वीं पास करने के बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि जब वे स्टूडेंट थी तभी से उन्हें राजनीति में दिलचस्पी थी और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था। बता दें कि उनके दादा संघ का कार्यकर्ता रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने राजनीति में आने से पहले ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी पहचान बनााई। उन्होंने 1998 में फेमिना मिस इंडिया कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया था। हालांकि, उनके पिता नहीं चाहते थे वे इसमें हिस्सा ले।
स्मृति ईरानी को आखिरकार मां का साथ मिला और जैसे-तैसे पैसे जुटाकर वे प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाई। ये बात और है कि फाइनल तक पहुंचने के बाद भी वे प्रतियोगिता जीत नहीं पाई थी।
फिर मां को पैसे लौटाने के लिए स्मृति ईरानी ने नौकरी ढूंढना शुरू कर दी। कई जगह उन्होंने नौकरी के लिए अप्लाई किया लेकिन उन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ लगी। फिर उन्होंने प्राइवेट जॉब किया। उन्होंने रेस्त्रां में फर्श साफ करने का काम भी किया।
फिर धीरे-धीरे उनकी किस्मत रंग लाई। उन्हें 2000 में टीवी सीरियल आतिश और हम है काल आज और कल में काम करने का मौका मिला। हालांकि, उन्हें पहचान एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने लाइफ को लेकर कुछ बातें शेयर की थी। उन्होंने कहा था- मैंने 20 साल की उम्र में टीवी में काम करना शुरू किया था। यहीं से मुझे राजनीति में जाने का एक प्लेटफॉर्म मिला। वहीं, एकता कपूर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था।
स्मृति ईरानी ने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी। वे दो बच्चों की मां है। उनके बेटे का नाम जोहर और बेटी का नाम जोइश है। आपको बता दें कि वे अपने पति की बेटी को भी पाल रही है।
ये भी पढ़ें
बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम
खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों
आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर
तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स
Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप