- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता
बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना की बड़ी बहन रंगोली के मुताबिक, गांव में इस तरह के कपड़े पहनने से लोगों को लगता था कि ये लड़की कुछ अजीब-सी है। यहां तक कि मुझे खुद उसके साथ चलने में शर्म महसूस होती थी। कई बार तो मैं खुद कंगना के साथ कहीं भी आने-जाने से बचती थी। कई बार उसके कपड़े देख पापा उसे लेडी डायना कहकर बुलाते थे।
कंगना के पेरेंट्स चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। कंगना एक्टिंग के लिए सिर्फ 15 साल की उम्र में घरवालों को बिना बताए चंडीगढ़ से दिल्ली भाग आई थीं। दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में काफी मेहनत करने के बाद कंगना को एक्टिंग करने का मौका मिला।
कंगना को यहां 5-6 महीने के बाद एक्टिंग वर्कशॉप के अरविंद गौड़ ने चांस दिया और उन्हें गिरीश कर्नाड के प्ले 'रक्त कल्याण' में काम करने का मौका मिला। स्टेज और थिएटर प्ले करते करते कंगना को एक बार एंकर बनने का मौका भी मिला। इस एंकरिंग को ही कंगना अपना फर्स्ट ब्रेक मानती हैं।
इस एंकरिंग के बाद कंगना अपने घरवालों को बिना बताए मुंबई चली गईं। जब कंगना के घरवालों को पता चला कि उनकी बेटी मुंबई भाग गई है और फिल्मों में काम ढूंढ रही है तो वे बेहद नाराज हुए। यहां तक कि कंगना के पापा ने सालों तक बेटी से बात ही नहीं की।
कंगना ने एक इंटरव्यू में अपने बारे में बात करते हुए कहा था- मैं बचपन में बहुत आलसी थी। यहां तक कि मुझे नहाने में भी आलस आता था। घरवाले मेरी इस आदत से तंग आ चुके थे। अब मुझे लगता है कि शायद इसी वजह से तब कोई मेरा दोस्त बनने को तैयार नहीं होता था। हालांकि, बाद में मैंने अपनी ये बुरी आदत बदल डाली।
कुछ साल पहले कंगना रनोट ने वुमन्स डे पर दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो पैदा हुईं तो उनके माता-पिता इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं थे कि उनके घर बेटी हुई है। कंगना के मुताबिक, बड़ी बहन रंगोली के बाद दूसरी बेटी भी जब लड़की हो गई तो घरवाले निराश हो गए थे। मुझे घर में अनवॉन्टेड (बिना इच्छा के) चाइल्ड समझा जाता था।
कंगना की फैमिली में उनके पिता अमरदीप रनोट बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां आशा रनोट स्कूल टीचर हैं। कंगना का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम अक्षत रनोट है। अक्षत की शादी हो चुकी है। कंगना की बड़ी बहन रंगोली चंदेल अब उनकी मैनेजर हैं और कंगना के सारे काम हैंडल करती हैं।
कंगना रनोट के करियर की बात करें तो उन्होंने 2006 में 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस मूवी के लिए उन्हें बेस्ड डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा कंगना ने 'फैशन', 'वो लम्हें', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', मणिकर्णिका और थलाइवी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। मणिकर्णिका और पंगा के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
ये भी पढ़ें :
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम
खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों
आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर
तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स
Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप