- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स
तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स
मुंबई। एंड टीवी के पॉपुलर शो शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) में अनीता भाभी के रोल में अब एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastava) नजर आएंगी। विदिशा ने नेहा पेंडसे को रिप्लेस किया है। हाल ही में विदिशा का सेट पर जोरदार स्वागत किया गया। विदिशा की 22 मार्च के एपिसोड में दिखाई जाएगी। बता दें कि शो में यह तीसरी अनीता भाभी हैं। सबसे पहले सौम्या टंडन अनीता भाभी के रोल में नजर आई थीं। उनके बाद इस रोल में नेहा पेंडसे को लिया गया और अब इस रोल को विदिशा श्रीवास्तव करेंगी। सौम्या टंडन और नेहा पेंडसे इस शो के लिए 55 हजार रुपए प्रतिदिन फीस लेती थीं। हालांकि, विदिशा की फीस कितनी होगी इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। जानते हैं शो के अन्य प्रमुख किरदारों की फीस।

शुभांगी अत्रे
रोल : अंगूरी भाभी
फीस : 40 हजार रुपए/प्रति दिन
शुभांगी अत्रे से पहले अंगूरी भाभी का किरदार शिल्पा शिंदे निभाती थीं। हालांकि शिल्पा की मेकर्स से अनबन हो गई और बाद में उनकी जगह शुभांगी अत्रे को लिया गया। शुभांगी पिछले 4 साल से इस किरदार को निभा रही हैं।
आसिफ शेख
रोल : विभूति नारायण मिश्रा
फीस : 70 हजार रुपए/प्रति दिन
आसिफ शेख इस सीरियल के सबसे सीनियर एक्टर हैं। यही वजह है कि उनकी फीस भी शो में सबसे ज्यादा है। आसिफ शेख टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आसिफ शेख करन-अर्जुन, आर्मी, औजार, बंधन और कुंवारा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
सौम्या टंडन
रोल : अनीता भाभी/गोरी मेम
फीस : 55 हजार रुपए/प्रति दिन
सौम्या टंडन शुरू से ही इस शो से जुड़ी रहीं। हालांकि अगस्त, 2020 में सौम्या टंडन ने इस शो को अलविदा कह दिया। शो छोड़ते वक्त सौम्या ने कहा था- अब मैं खुद को इसी किरदार में बंधकर नहीं देखना चाहती। मैं इससे आगे बढ़ना चाहती हूं और इसी वजह से शो छोड़ रही हूं।
रोहिताश गौड़
रोल : मनमोहन तिवारी
फीस : 60 हजार रुपए/प्रति दिन
रोहिताश गौड़ भी इस शो के सीनियर एक्टर हैं। उन्होंने 2001 में फिल्म वीर सावरकर से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा रोहिताश मातृभूमि, पिंजर, धूप, लगे रहो मुन्नाभाई, ए वेडनेसडे, अतिथि तुम कब जाओगे और पीके जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
नेहा पेंडसे
रोल : अनीता भाभी/गोरी मेम
फीस : 55 हजार रुपए/प्रति दिन
सौम्या टंडन के रिप्लेस के रूप में नेहा पेंडसे अनीता भाभी का किरदार निभा रही थीं। हालांकि अब नेहा पेंडसे ने भी शो को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह ही अब विदिशा श्रीवास्तव इस रोल को निभाएंगी। नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी, 2020 को ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की।
योगेश त्रिपाठी
रोल : हप्पू सिंह
फीस : 15 हजार रुपए/प्रति दिन
शो के सबसे मजेदार किरदार हप्पू सिंह का रोल योगेश त्रिपाठी निभा रहे हैं। योगेश त्रिपाठी बुंदेलखंड के रहने वाले हैं। शो में उनका किरदार एक शादीशुदा पुलिस वाले का है, जो गोरी मेम यानी अनीता भाभी को पसंद करता है। योगेश त्रिपाठी एक और सीरियल हप्पू सिंह की पलटन में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें :
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल
छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम
जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।