जिस हीरोइन के चेहरे में घुस गए थे हजारों कांच के टुकड़े, जो बची थी मरते-मरते, वो अब दिखती है ऐसी

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Choudhary) 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 13 सितंबर, 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुआ था। वैसे उनका असली नाम रितु चौधरी है। महिमा उनका स्क्रीन नेम है, जो उन्हें सुभाष घई ने दिया है। बता दें कि महिमा का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रही। वे अब फिल्मी दुनिया से दूर अपनी बेटी की परवरिश कर रही है। शायद कम ही लोग जानते है उनकी जिंदगी में एक बार ऐसा हादसा हुआ था, जिसमें वे मरते-मरते बची थी। इतना ही नहीं आज भी वे उस हादसे को याद कर कांप उठती है। नीचे पढ़े महिमा चौधरी के उस खतरनाक हादसे के बारे में और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 4:44 AM IST

18
जिस हीरोइन के चेहरे में घुस गए थे हजारों कांच के टुकड़े, जो बची थी मरते-मरते, वो अब दिखती है ऐसी

आपको बता दें कि 22 साल पहले यानी 1999 में महिमा चौधरी जब फिल्म दिल क्या करें की शूटिंग के लिए जा रही थी, उस दौरान वे बड़े हादसे का शिकार हो गई थी। एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया था- मैं अपने शूट के लिए जा रही थी, इसी दौरान दूध वाले ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी और पूरी कार टूट गई थी। मेरे शरीर को कोई हड्डी नहीं टूटी लेकिन हजारों कांच के टुकड़े मेरे चेहरे में घुस गए, जिससे चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया था।

28

महिमा ने बताया था- मुझे लगा मैं मर रही हूं और उस समय मेरी मदद करने कोई अस्पताल नहीं आया। अस्पताल पहुंचने के काफी समय बाद मेरी मां आई, मेरी मां के बाद अजय देवगन आए और उन्होंने इस बारे में जानकारी ली। जब मेरे चेहरे की सर्जरी हुई तो शीशे के कई टुकड़े निकले थे।

38

महिमा ने बताया था- सर्जरी के बाद मुझे हर वक्त घर के भीतर ही रहना पड़ता था। इसके साथ ही मुझे धूप से बचने और आईने में अपना चेहरा देखने तक के लिए मना किया गया था। मुझे लगने लगा था कि इस हादसे के बाद अब कोई मुझे फिल्म में नहीं लेगा।

48

एक्सीडेंट के बाद उनके चेहरे पर काफी चोटें आईं और उन्हें कई दिनों के लिए ब्रेक लेना पड़ा। हालांकि महिमा ने कमबैक किया लेकिन उन्हें कुछ सफलता नहीं मिली। वे आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं। इसके बाद से ही वो फिल्मों से गायब हैं।

58

बता दें कि एक वक्त महिमा का टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस से अफेयर काफी चर्चा में था। दोनों ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे। कहा जाता है कि पेस के चक्कर में महिमा ने अपना फिल्मी करियर भी दांव पर लगा दिया था। हालांकि, बाद में 2005 में इनका ब्रेकअप हो गया। फिर 2006 में उन्होंने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी।

68

महिमा चौधरी ने बताया था कि उनकी शादी टूटने के पीछे कई छोटी-छोटी वजहें रहीं। पति के साथ उनकी कई बातों को लेकर बहस होती थी। इस झगड़े के बारे में मैंने कभी अपने घरवालों को नहीं बताया। इतना ही नहीं मेरे दो मिसकैरेज भी हुए।

78

महिमा ने बताया था कि जब उनका मिसकेरेज हुआ तो उन्हें पति का सपोर्ट नहीं मिला। हालांकि, अब वे अपनी बेटी की परवरिश अकेले हीकर रही है। उनकी 14 साल की बेटी अरियाना बेहद खूबसूरत है। 

88

बात करें महिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई थी। इसके बाद उन्होंने दिल क्या करे, धकड़न, कुरुक्षेत्र, दाग, खिलाड़ी 420, सैंचविच, दिवाने, ये तेरा घर ये मेरा घर, लज्जा और बागबान जैसी कई  फिल्मों में काम किया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos