बात करें महिमा के फिल्मी करियर की तो उन्होंने फिल्म परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म के बाद वे रातोंरात स्टार बन गई थी। इसके बाद उन्होंने दिल क्या करे, धकड़न, कुरुक्षेत्र, दाग, खिलाड़ी 420, सैंचविच, दिवाने, ये तेरा घर ये मेरा घर, लज्जा और बागबान जैसी कई फिल्मों में काम किया था।