सलमान खान के भाई से तलाक लेने से एक रात पहले आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ, जानें सबकुछ

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए फेमस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 48 साल की हो गई है। उनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था। मलाइका ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म दिल से (Dil Se) में एक आइटम डांस 'छैंया छैंया' से की थी। हालांकि, उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। वे तब और ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने सलमान खान (SAalman Khan) के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी। लेकिन ये शादी 19 साल चली और फिर दोनों ने तलाक ले लिया। नीचे पढ़े अरबाज खान से तलाक लेने से पहले आखिर उस रात क्या हुआ मलाइका अरोड़ा के घर पर...

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2021 2:59 AM IST
18
सलमान खान के भाई से तलाक लेने से एक रात पहले आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ, जानें सबकुछ

आपको बता दें दि अरबाज खान से तलाक लेने काफी सालों बाद मलाइका अरोड़ा अपनी खास दोस्त करीना कपूर के चैट शो में पहुंची थी। मलाइका ने बताया था कि जिस दिन अरबाज से उनका तलाक फाइनल होने वाला उसके ठीक एक रात पहले उनके घर पर क्या हुआ था। 

28

मलाइका ने बताया था- तलाक से ठीक पहले की रात पूरी फैमिली मेरे साथ बैठी थी और एक बार मुझसे फिर पूछा था कि क्या तुम श्योर हो। क्या तुम 100 फीसदी अपने फैसले पर अडिग हो? मैं ऐसा लंबे समय से सुनती आ रही थी और मुझे लगता था कि ये वो लोग हैं, जो मेरी चिंता और परवाह करते हैं। 

38

उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि मैं वाकई ऐसी ही हूं। जब आप शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं हैं तो आपको अपनी डिग्निटी, सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए वही करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं। मेरे फैसले पर सभी वे कहा था हमें तुम पर प्राउड है। तुम स्ट्रॉन्ग महिला हो।

48

मलाइका ने टूटे रिश्ते और नए रिश्तों के लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था- जी हां, क्यों नहीं। रिश्ता टूटने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। एक रिश्ता टूटने के बाद दोबारा किसी को डेट करना मुश्किल होता है, लेकिन ये असंभव नहीं है। 

58

मलाइका ने चैट शो में अपने ससुरालवालों को लेकर भी खुलासा किया था। उन्होंने कहा था- वे हमेशा मेरी और काम की तारीफ करते थे। उन लोगों ने मुझे पर कभी भी किसी नियम-कायदे को फॉलो करने के लिए दबाव नहीं बनाया। किसी विशेष तरीके से व्यवहार करने के लिए मजबूर नहीं किया। 

68


बता दें कि मलाइका और अरबाज ने करीब 5 साल की डेटिंग के बाद 1998 में शादी की थी। लेकिन 2016 में वे अलग रहने लगे और मई 2017 में उनके तलाक पर कानूनी मुहर लग गई । दोनों का बेटा अरहान खान है, जो अब मलाइका के साथ रहता है। 

78

मलाइका ने तलाक के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।

88

ये तो सभी जानते हैं कि अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई है और उन्होंने अर्जुन कपूर से रिश्ता जोड़ लिया है। खबरों की मानें तो दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। 

ये भी पढ़े-

6 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल ठुकरा चुके हैं प्रभास, जानें आखिर क्यों रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी

झुकी कमर और ढीले-ढाले से नजर आए सनी देओल तो उधर धर्मेंद्र को पैदल चलने में हुई दिक्कत, ये भी दिखे

करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त

बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद पहली बार सामने आए शाहरुख खान, आर्यन से जेल में हुई इतने मिनट बात

इस हीरो की जिंदगी का वो काला दिन जब पापा ने ही खत्म किया पूरा परिवार, ऐसे गम में बदली थी खुशियां

इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos