यह ऐड शूट बेहद खास था। साल 1993 में मलाइका और अरबाज ने कॉफी ब्रांड 'Mr Coffee' के लिए अक ऐड शूट किया था। यह ऐड काफी सुर्खियों में रहा, क्योंकि यह कुछ ज्यादा ग्लैमरस नजर आया। जितनी चर्चा ऐड की होती रही, उतनी ही मलाइका और अरबाज की बॉन्डिंग भी बनती गई। इस वीडियो में दोनों ने अपने ऐक्ट से सबका ध्यान खूब खींचा था।