5 PHOTOS: नेपाल घूम रहीं मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें देख ठिठके लोग, पूछ रहे- इसके चेहरे को क्या हुआ?

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों नेपाल में वैकेशन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस वैकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिन्हें देखकर लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। दरअसल, हमेशा फिट दिखने वाली मलाइका अरोड़ा इन तस्वीरों में कुछ फूली हुई दिखाई दे रही हैं। संभवतः अपने आउटफिट की वजह से। लेकिन उनके चेहरे में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है, जिसे इंटरनेट यूजर्स ने नोट किया है। वे इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए मलाइका अरोड़ा की नेपाल वैकेशन की तस्वीरें और जानिए लोग उन पर कैसे कमेंट कर रहे हैं...

Gagan Gurjar | Published : Jan 13, 2023 1:28 PM IST
15
5 PHOTOS: नेपाल घूम रहीं मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें देख ठिठके लोग, पूछ रहे- इसके चेहरे को क्या हुआ?

मलाइका अरोड़ा ने तस्वीरें साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, "हैलो नेपाल। यहां आकर बेहद खुश हूं।" कैप्शन के साथ उन्होंने मूड और वाइव को हैशटैग किया है।

25

एक इंटरनेट यूजर ने मलाइका को ट्रोल करते हुए लिखा है, "मुझे तो कहीं पे भी नेपाल नहीं दिख रहा है।" एक यूजर ने लिखा है, "अर्जुन को नहीं ले गई।" एक यूजर का कमेंट है, "तेरा थोबड़ा नेपाल जाने लायक ही है, वहीं जा तू।"

35

एक यूजर ने लिखा है, "जब मैं तुम्हे देखता हूं तो मुझे अक्षय कुमार की लाइन याद आती हैं, "कौन है ये गरम केतली, शिमला मिर्ची।" एक यूजर ने लिखा है, "इसके चेहरे को क्या हुआ? वह बेहद ही अजीब दिख रही है।"

45

मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी नेपाल विजिट की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं। इनमें देखा जा सकता है कि वे वहां के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ के मंदिर भी पहुंची थीं। वीडियो क्लिप में वे मंदिर के बाहर का नजारा भी दिखा रही हैं।

55

मलाइका अरोड़ा जब मुंबई में होती हैं तो उन्हें अक्सर जिम के बाहर टाइट आउटफिट में देखा जाता है, जिनके चलते लोग उनका जमकर मजाक उड़ाते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपने चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं, जहां वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अनसुनी बातें साझा कर रही हैं।

और पढ़ें...

शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर आउट, शानदार डायलॉग्स, जानदार एक्टिंग ने जीता दिल

'पठान' की फीस, महीने की कमाई, जब फैन्स ने पूछे ऐसे सवाल तो जानिए शाहरुख़ खान ने क्या दिए जवाब

क्या मेंटल हेल्थ से जूझ रही 'गब्बर इस बैक' फेम श्रुति हासन? जानिए एक्ट्रेस ने क्या अपडेट दिया

क्या नाराज हैं SRK संग पहली बार काम कर रहे जॉन अब्राहम? 'पठान' के सवाल पर दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos