मलाइका इस दौरान डिजाइनर रोहित बाल की डिजाइन की हुई वाइट एंड गोल्डन साड़ी में दिखाई दी थीं, जिसमें कशीदाकारी धागे के साथ लाल और सुनहरे रंग के बड़े-बड़े फूलों से काम किया गया था। यही नहीं, इस साड़ी की सुंदरता को बढ़ाने का काम बोटकट स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज ने किया था, जिसके साथ मलाइका ने अपने लुक को लाइट मेकअप, हैवी हाइलाइटर और स्टेटमेंट ज्वैलरी से कम्पलीटकिया। इसमें एक पन्ना अनकट डायमंड से बना रीगल चोकर और एक बड़ा मंगा टिका शामिल था।