मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स अब अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हो रहे हैं। इनमें से कोई जिम के बाहर तो कोई क्लिनिक के सामने आए दिन नजर आ रहा है। वहीं, कुछ शॉपिंग करने तो कुछ वॉक करते भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने डॉगी के साथ मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई। इस मौके पर उन्होंने इतनी ज्यादा टाइट ड्रेस पहन रखी थी कि उनके लिए चलना चल मुश्किल हो रहा था। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिन्हे देखकर यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखें कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुआ...
सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज में उन्होंने हल्के नीले रंग की कसी हुई ड्रेस पहन रखी थी। वे चप्पल पहने और बिना मेकअप नजर आई। उनको देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ ढंग के कपड़े ही पहन लेती। एक ने लिखा- ये हर इस तरह के कपड़े ही क्यों पहनती है।
210
एक ने मलाइका पर कमेंट करते हुए लिखा- इससे अच्छी तो अरबाज खान की गर्लफ्रेंड है। एक ने तो मलाइका को बॉलीवुड की वर्स्ट एक्ट्रेस तक कह दिया।
310
नीतू सिंह अपने नए घर में चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम का मुआयना करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने काले रंग का टॉप और जीन्स पहन रखी थी।
410
अरबाज खान गर्लफ्रेंड के साथ अपने शो पिंच के लॉन्च मौके पर नजर आए। इस दौरान दोनों मस्ती के मूड में भी दिखे।
510
जॉन अब्राहम काले रंग की हुड जैकट पहने जिम के बाहर नजर आए। इस दौरान वे कापी खुश नजर आ रहे थे।
610
रितेश देशमुख पत्नी के साथ जिम के बाहर नजर आए। दोनों ने ही कैमरामैन को पोज दिए।
710
तमन्ना भाटिया गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।
810
कार्तिक आर्यन अंधेरी में एक डांस क्लास के बाहर नजर आए।
910
अमायरा दस्तूर बांद्रा में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी।
1010
सई मांजरेकर अपने डॉग के साथ क्लिनिक के बार नजर आई।