खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Published : Jan 23, 2022, 01:42 PM IST

मुंबई. 48 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती है। इतना ही नहीं कई बार उन्हें अपनी ड्रेसेस की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। मलाइका ने हाल ही में अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर उठने वाले सवालों को जवाब देते हुए कहा कि ये उनकी पर्सनल च्वाइस है। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही मलाइका ने अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस और लुक को लेकर भी बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि महिलाओं को हमेशा उनकी हेमलाइन और नेकलाइन से जज किया जाता है। लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि कपड़े पहनना आपकी पर्सनल च्वाइस है। कोई और आपको कैसे बता सकता है कि आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए? नीचे पढ़ें आखिर क्यों भड़की है मलाइका अरोड़ा...

PREV
18
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

मलाइका अरोड़ा में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं उन लोगों के हिसाब से नहीं जी सकती जो मेरी हेमलाइन और नेकलाइन के बारे में बात करते हैं। ये मेरा पर्सनल मामला है। मुझे इस चीज से कतई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचेंगे? 

28

उन्होंने कहा- अगर मैं अपने कपडों में कंफर्टेबल फील करती हूं तो मैं बेवकूफ नहीं हूं। मुझे पता है कि मुझ पर क्या अच्छा लगता है, क्या नहीं। अगर कल, मुझे लगता है कि ये थोड़ा ज्यादा है तो मैं नहीं करूंगी, लेकिन फिर भी ये मेरी पसंद होगी। मुझपर कोई भी अपना अधिकार नहीं जमा सकता। 

38

आपको बता दें कि पॉपुलर सेलेब एस्ट्रोलॉजर जगन्नाथ गुरुजी (Jagannath Guruji) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कब मलाइका-अर्जुन शादी के बंधन में बंध सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कहना है कि कपल इसी साल शादी कर सकता हैं। जगन्नाथ गुरुजी का कहना है कि अर्जुन जहां इमोनशल पार्टनर हैं तो वहीं मलाइका प्रैक्टिकल हैं।

48

जगन्नाथ गुरुजी का कहना है कि इन दोनों में किसी का भी माइंड कमजोर नहीं है। यहीं वजह है कि बहुत सारी आलोचनाओं और दिक्कतों को झेलने के बाद भी इनका रिलेशनशिप इतनी अच्छी है। हाल ही में एक शो में मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि अर्जुन कपूर ही वो आदमी हैं जो उन्हें बेस्ट तरीके से जानते हैं।

58

उन्होंने ये भी बताया था कि उन्हें किसी भी आदमी में सबसे ज्यादा क्या पसंद आता है। मलाइका ने ये भी कहा था कि वो ईमानदारी में विश्वास करती हैं और वो मूव ऑन इसलिए कर पाईं क्योंकि उनका परिवार और फ्रेंड्स साथ थे। उनका कहना है कि तलाक लेना कभी भी आसान नहीं होता है लेकिन एक ऐसी शादीशुदा जिंदगी जीना जिसमें प्यार ना हो वो भी उतना आसान नहीं होता है।

68

बता दें कि मलाइका-अर्जुन ने अपनी रिलेशनशिप को 2019 में ऑफिशियल किया था। एस्ट्रोलॉजर का ये भी कहना है कि दोनों शादी के बाद अपना फिल्म प्रोडक्शन ऑफिस खोल सकते हैं और ये उनके लिए शानदार बिजनेस होगा।

78

बता दें कि मलाइका और अरबाज खान ने करीब 5 साल की डेटिंग के बाद 1998 में शादी की थी। लेकिन 2016 में वे अलग रहने लगे और मई 2017 में उनके तलाक पर कानूनी मुहर लग गई । दोनों का बेटा अरहान खान है, जो अब मलाइका के साथ रहता है। 

88

मलाइका ने तलाक के बदले अरबाज खान से एलुमनी अमाउंट के तौर पर 10 करोड़ रुपए मांगे थे। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका 10 करोड़ रुपए से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं थी। वहीं, अरबाज ने मलाइका को एलुमनी अमाउंट के तौर 15 करोड़ रुपए दिए थे।

 

ये भी पढ़ें
Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल

तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह

Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा

Read more Photos on

Recommended Stories