मलाइका अरोड़ा बोल्ड सिल्वर ड्रेस एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- हमको लगता है शायद जो मिठाई के ऊपर चमकीली वाली पन्नी लगाई जाती ये वहीं पन्नी है, खैर बड़े लोग कुछ पहन सकते। एक ने सलाह दी- अगर तुम्हारे पास थोड़ा सा भी दिमाग हो तो मेडिटेशन करो, टाइम खराब मत करो।