बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर हुए स्पॉट

Published : Oct 20, 2021, 10:31 AM ISTUpdated : Oct 20, 2021, 11:50 AM IST

मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) मंगलवार को बांद्रा स्थित दिव्य योग केंद्र के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका बेहद टाइट कपड़ों में नजर आईं। मलाइका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वो सड़क किनारे टहलती नजर आईं। बता दें कि मलाइका इन दिनों 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) सीजन 2 को जज कर रही हैं। इस शो में उनके अलावा कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस और गीता कपूर (Geeta Kapoor) भी नजर आ रहे हैं। माधुरी समेत ये सेलेब्स भी आए नजर..

PREV
18
बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर हुए स्पॉट

दिव्य योग केंद्र के बाहर ब्लू एं पर्पल कलर के स्पोर्ट्सवियर में नजर आईं मलाइका। इस दौरान मलाइका ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

28

माधुरी दीक्षित मंगलवार रात को जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान माधुरी नेवी ब्लू कलर की फ्रॉक में नजर आईं। हालांकि माधुरी ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

38

माधुरी दीक्षित मंगलवार रात को जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान माधुरी नेवी ब्लू कलर की फ्रॉक में नजर आईं। हालांकि माधुरी ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। 

48

कपिल शर्मा शो के सेट पर कुछ इस अंदाज में नजर आईं भारती सिंह। बता दें कि भारती ने कुछ महीनों पहले ही अपना वजन 16 किलो तक कम कर लिया है। 

58

इलियाना डिक्रूज सोमवार को मुंबई के एक स्टूडियो में नजर आईं। इलियाना ने वैनिटी वैन में जाने से पहले मीडिया को पोज दिए। बता दें कि इलियाना अक्षय के साथ रुस्तम में नजर आ चुकी हैं। 

68

स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 की एक्ट्रेस तारा सुतारिया मंगलवार को मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर नजर आईं। बता दें कि तारा सुतारिया करीना कपूर के कजिन अरमान जैन को डेट कर रही हैं। 

78

कार्तिक आर्यन सोमवार रात को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान कार्तिक आर्यन जींस-शर्ट और ब्लैक जैकेट में नजर आए। मीडिया को देखते ही कार्तिक ने हाथ जोड़ लिए। 

88

इलियाना डिक्रूज सोमवार को मुंबई के एक स्टूडियो में नजर आईं। इलियाना ने वैनिटी वैन में जाने से पहले मीडिया को पोज दिए। बता दें कि इलियाना अक्षय के साथ रुस्तम में नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें-

आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

Recommended Stories