मुंबई. मलाइका अरोड़ा (malaika arora) कोरोना से ठीक होने के बाद आए दिन मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हो रही है। कभी जिम के बाहर देखी जाती है तो कभी अपने डॉगी कैस्पर के साथ टहलती नजर आती है। कुछ दिन पहले तो वे मुंबई की सड़कों पर लगे ठेले से फल खरीदती नजर आई थी। इतना ही नहीं बीती रात मलाइका अपनी खास दोस्त करीना कपूर (kareena kapoor) से मिलने उनके घर पहुंची थी। वे करीना की बिल्डिंग के नीचे स्पॉट हुईं। इस बार भी उनका हॉट और ग्लैमरस लुक देखने को मिला। इस दौरान उन्होंने बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहन रखी। पिंक कलर की इस ड्रेस के साथ उन्होंने काले रंग का मास्क भी पहन रखा था। हालांकि, इस दौरान मलाइका ने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था।