मुंबई. कोरोना तेजी पैर पसार रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस वायरस की चपेट में आए है। हालांकि, इनमें से कई ठीक भी हो चुके हैं। सेलेब्स अब अपनी रूटीन लाइउ को एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ पार्टीज, सेलिब्रेशन तो कुछ जिम, रेस्त्रां और क्लिनिक के बाहर भी नजर आ रहे हैं। वहीं, बुधवार को मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) अपनी सहेली करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एक रेस्त्रां के बाहर नजर आई। इस दौरान मलाइका ने जीन्स के साथ बैकलेस टॉप कैरी कर रखा था। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई। नीचे पढ़े कौन सेलेब मुंबई की किस जगह पर नजर आया...
करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ में एन्जॉय करते नजर आए। इस मौके पर दोनों ने कैमरा मैन को भी पोज दिए। करीना ने इस दौरान सेफ्टी की ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
210
करीना कपूर इस दौरान जीन्स और टी-शर्ट में नजर आई। बिना मेकअप दिखी करीना ने हाथ से इशारा करते हुए कैमरामैन को फोटोज न क्लिक करने को कहा।
310
शिल्पा शेट्टी ऑरेंज कलर की हॉट ड्रेस में बहन शमिता शेट्टी का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची। इस दौरान चल रही तेज हवा की वजह से शिल्पा की ड्रेस उड़ने लगी और जिसकी वजह से वे परेशान भी दिखी।
410
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी दोनों ने मिलकर कैमरामैन को पोज दिए। शमिता लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
510
साली शमिता शेट्टी का जन्मदिन मनाने जीजा राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी पहुंचे। राज ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वहीं, शमिता ने इस दौरान केक भी काटा।
610
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) 43 साल की हो गई है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर मीडिया फोटोग्राफर्स को मिठाई के डब्बे भी बांटे।
710
राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने तथाकथित पति रितेश (Ritesh) के साथ नजर आई। इस दौरान राखी ने बेहद छोटी निक्कर और जीन्स की जैकेट पहन रखी थी।
810
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जिम के बाहर नजर आई। इस दौरान वे सिर झुकाए और मास्क लगाए नजर आई। बता दें कि जाह्नवी को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था।
910
गुलाबी हॉट टॉप और सफेद स्कर्ट पहने नजर आई कश्मिरा शाह (Kashmira Shah)। इस दौरान उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल पहन रखा था।
1010
जय भानुशाली पत्नी माही विज के साथ नजर आए। कपल ने एक-दूसरे को बांहों में लेकर पोज दिए। आपको बता दें कि फिलहाल कपल अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहा है।