Celebs Spotted: बिना मेकअप, झुकी नजरें और इस हालत में यहां नजर आई मलाइका अरोड़ा, पहन रखे थे छोटे कपड़े

Published : Sep 14, 2021, 04:14 PM ISTUpdated : Sep 14, 2021, 04:21 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ कोरोना लॉकडाउन के बाद काफी बेहतर हो गई है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी पूरी शिद्दत के साथ अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। सेलेब्स अपने-अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुट गए हैं। कोई देश तो कोई विदेश जाकर अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर सेलेब्स अब वेकेशन के साथ ही पार्टीज भी एन्जॉय कर रहे हैं। स्टार्स को मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर भी अब स्पॉट किया जा सकता है। कुछ घंटे पहले ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वे कहीं से वापस लौटकर घर आई है। इस दौरान मलाइका बिना मेकअप और नजरें झुकाएं नजर आई। उन्होंने कैमरामैन को भी ज्यादा तवज्जों देना जरूर नहीं समझा। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीचे देखे मलाइका अरोड़ा के और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...

PREV
18
Celebs Spotted: बिना मेकअप, झुकी नजरें और इस हालत में यहां नजर आई मलाइका अरोड़ा, पहन रखे थे छोटे कपड़े

सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है। इस दौरान वे काफी जल्दी में भी नजर आई। मलाइका फटाफट एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गई।

 

ये भी पढ़े- जरूरत से ज्यादा ढीला कोट और हरे रंग के कपड़ों में दिखी 'मस्तानी', जेब में हाथ डाले दिए पोज, ये भी आए नजर

 

28

बता दें कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों फ्री है। कुछ समय पहले वे टीवी शो सुपर डांसर 4 में बतौर जज नजर आई थी। इसके अलावा वे बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में ठुमके लगाती दिखी थी।

38

माधुरी दीक्षित जूहु के एक सैलून के बाहर बढ़ी ही जल्दी में नजर आई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग का टॉप और जीन्स कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और गॉगल भी लगा रखा था।

48

लंबे समय फिल्मों से दूर प्राची देसाई एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने चेहरे से मास्क हटाकर मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

58

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव किचन गार्डन के बाहर नजर आई। इस दौरान किरण के बाल सफेद नजर आए। कैजुअल लुक में दिखी किरण ने चेहरेपर मास्क भी लगा रखा था।

68

जॉन अब्रहिन बांद्र में नजर आए। वे उंगली दिखाते हुए कैमरामैन से कुछ कहते दिखे। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। 

78

साउथ फिल्म के सुपरस्टार और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म थलाइवी के एक्टर अरविंद स्वामी बांद्रा में एक शूट के सिलसिले में नजर आए। उन्होंने हल्के बैंगनी रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहन रखा था।

88

वरुण धवन बांद्रा में एक जिम के पास नजर आए। उन्होंने मरून की टी-शर्ट, जैकेट और जीन्स पहन रखी थी। गॉगल लगाए वरुण ने फोटोग्राफर्स को पोज देने में भी कोई करस नहीं छोड़ी। 

Recommended Stories