Celebs Spotted: आंखों में उदासी, बिना मेकअप और इस हाल में दिखी मलाइका अरोड़ा, 1 चीज पर अटका था ध्यान

Published : Aug 26, 2021, 04:00 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ अब काफी बेहतर नजर आ रही है। सेलेब्स अपने रूके प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे हैं और मुंबई के बाहर जाकर शूटिंग्स भी कर रहे हैं। वहीं, अब तो सेलेब्स पार्टीज और फंक्शन्स तक अटेंड करने में देरी नहीं कर रहे हैं। मुंबई की अलग-अलग जगहों पर सेलेब्स को कई पर स्पॉट किया जाता है। गुरुवार को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जिम का बाहर नियोन ग्रीन कलर के जिम वियर में स्पॉट हुई। हालांकि, इस दौरान उनका मूड ठीक नजर नहीं आया। उनकी आंखों में उदासी दिखी और वे बिना मेकअप थी। जिम के बाहर वे एक हाथ मोबाइल और दूसरे हाथ में पानी की बोतल लिए दिखी। मलााइका के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर स्पॉट हुए। नीचे देखें कौन सेलेब कहां नजर आया...

PREV
17
Celebs Spotted: आंखों में उदासी, बिना मेकअप और इस हाल में दिखी मलाइका अरोड़ा, 1 चीज पर अटका था ध्यान

जिम से बाहर निकलते ही मलाइका अरोड़ा को अपने कैमरे में कैद करने फोटोग्राफर्स क्रेजी दिखे। हालांकि, मलाइका ने किसी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। वे अपने मोबााइल में किसी को वंबर डायल करने बिजी नजर आई। 

27

मलाइका अरोड़ा जब कार में जाकर बैठी तो तब कहीं जाकर उन्होंने कैमरापर्सन को देखकर हाथ हिलाया। बता दें कि मलाइका इन दिनों किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है। वे कुछ दिनों पहले बिग बॉस ओटीटी के लॉन्च इवेंट में नजर आई थी। 

37

सुनील शेट्टी एयरपोर्ट पर नजर आए। उन्होंने चेहरे पर मास्क की जगह कपड़ा बांध रखा था। सामने आई एक फोटो में वे अपनी जेब से कुछ निकालते भी नजर आ। सुनील फिलहाल साउथ फिल्मों में ज्यादा एक्टिव है।

47

जाह्नवी कपूर खार के एक जिम के बाहर नजर आई। उन्होंने पतली स्ट्रीप वाली सफेद प्रिटेंड फ्रॉक पहन रखी थी। कभी वे उदास तो कभी मुस्कराती नजर आई। 

57

माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और लाल चूड़ियां पहने एयरपोर्ट पर नजर आई यामी गौतम। काले रंग ड्रेस पहने यामी इस दौरान काफी जल्दी में नजर आई। 

67

ऐली गोनी और जैस्मिन भसीन एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त जमकर मस्ती की। बता दें कि दोनों का अफेयर बिग बॉस के घर में ही शुरू हुआ था। 

77

करीना कपूर का कजिन भाई अरमान जैन पत्नी अलिशा मल्होत्रा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। कपल छुट्टियां मनाने के रवाना हुए। इस दौरान दोनों ने ही काले की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी।

Recommended Stories