चेहरे पर सफेद दाग, बिना मेकअप और ऐसे कपड़ों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां-वहां

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स अब अपनी असल जिंदगी में धीरे-धीरे लौट रहे हैं। कई तो सिटी या फिर विदेश जाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं तो कुछ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन में जुटे हैं। वहीं, कई सेलेब्स मुंबई में ही पार्टीज, इवेंट्स या फिर जिम-योगा क्लास के बाहर स्पॉट होते रहते हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आई। इस दौरान वे बिना मेकअप दिखी। चेहरे पर मेकअप नहीं होने से सफेद दाग भी नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं वे बहुत ही अजीब से कपड़े पहने स्पॉट हुई। उन्होंने कुछ सफेद-काला और पीले रंग की प्रिंट का ड्रेस पहन रखा था। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। नीचे देखे और कौन-कौन से सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 02 2021, 07:20 PM IST
18
चेहरे पर सफेद दाग, बिना मेकअप और ऐसे कपड़ों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां-वहां

सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके बाल खुले हैं। पहले तो मास्क लगाए थी लेकिन कैमरामैन के कहने पर उन्होंने फेस मास्क हटा दिया।

28

बता दें कि मलाइका अरोड़ा जल्दी ही डांस रियलिटी सो इंडियाज गॉट टैलेंट को जज करती नजर आएंगी। शो सो जुड़े प्रोमोज सोशल मीडिया पर देखें जा सकते हैं।

38

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुंबई के एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई। बिना मेकअप दिखी आलिया किसी को गुस्से में देखती नजर आई। उन्होंने सफेद टी-शर्ट और लोअर पहन रखा था। 

48

कुछ देर पहले ही करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपनी छोटी बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर के बाहर नजर आई। उन्होंने काली टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी।

58

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बांद्रा के एक क्लीनिक के बाहर दिखी। काले रंग के कपड़े पहने सोनाक्षी जल्दी ही रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आने वाली है। 

68

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) पति अगंद बेदी के साथ (Angad Bedi) खार के अस्पताल के बाहर नजर आई। बता दें कि नेहा इन दिनों प्रेग्नेंट है और वे जल्दी ही बच्चे को जन्म देंगी। 

78

नोहा फतेही (Nora Fatehi) बांद्रा में नजर आई। काले और गुलाबी रंग के जिम वियर में वे खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने कैमरामैन को खूब पोज दिए।

88

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ब्वॉयफ्रेंड एली गोनी (Aly Goni) के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई। दोनों ने बकायदा मुस्कराते हुए पोज दिए। दोनों वेकेशन पर कहीं जा रहे हैं। 

 

ये भी पढ़े- विवादित शो Bigg Boss की वो हकीकत जिसके बारे में शायद नहीं जानता कोई, क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं

ये भी पढ़े- डरी-सहमी दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा आराध्या का हाथ, फिर उड़ा बच्चन बहू का मजाक

ये भी पढ़े- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़े- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos