- Home
- Entertianment
- TV
- विवादित शो Bigg Boss की वो हकीकत जिसके बारे में शायद नहीं जानता कोई, क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं
विवादित शो Bigg Boss की वो हकीकत जिसके बारे में शायद नहीं जानता कोई, क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया में बिग बॉस की शुरुआत सोनी टीवी द्वारा 2006 में की गई थी और इसके पहले होस्ट अरशद वारसी (Arshad Warsi) थे। कुछ समय बाद सोनी टीवी ने इस शो को कलर्स टीवी को बेच दिया और तब से ये शो कलर्स पर प्रसारित किया जाता है।
आपने देखा होगा कि बिग बॉस के घर के अंदर के स्मोकिंग एरिया होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंदर शराब भी सर्व की जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो शराब के बिना नहीं रह पाते उन्हें जूस में मिलाकर इसे सर्व की जाती है।
खबरों की मानें तो बिग बॉस में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को दो तरह से प्लेमेंट दी जाती है। या तो कंटेस्टेंट्स को हर वीक प्ले किया जाता है या फिर सीजन खत्म होने के बाद उन्हें बल्क में अमाउंट दिया जाता है। जैसे रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को हर हफ्ते 15 लाख रुपए दिए गए थे वहीं, रिमी सेन (Rimi Sen) को शो खत्म होने के बाद पूरी रकम एकसाथ यानी 2 करोड़ रुपए दिए गए थे।
वैसे तो शो के नियमों के हिसाब से घर के अंदर किसी को भी किसी के साथ इंटीमेट होने की परमिशन नहीं है। लेकिन अगर केंटेस्टेंट इंटीमेट होना चाहते है तो वे बाथरूम में जाकर ऐसा कर सकते हैं क्योंकि वहां कैमरा नहीं लगे हैं।
घर में प्रवेश करने से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना एक बहुत ही सामान्य बात है। लेकिन क्या हम जानते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट में क्या लिखा होता है। अगर वे बीच में शो छोड़ने का फैसला करते हैं तो प्रतिभागियों को भारी जुर्माना देना होगा। 2 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि प्रतिभागी घर की सफाई करते हैं और इसको लेकर अक्सर हंगामा होता हैं। लेकिन यह हकीकत नहीं है। घर की सफाई के लिए कर्मचारी हैं और प्रतिभागियों को उनके साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं है क्योंकि उन्हें घर के बाहर किसी के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होती है।
आपने कभी सोचा है कि आपको शो से जुड़े सभी फुटेज कैसे देखने को मिलते हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मिरर तक में कैमरे होते हैं। और यही वजह है कि पूरा घर अनावश्यक जगहों पर भी इतने मिरर से भरा पड़ा है, ये सिर्फ सही शॉट्स लेने के लिए होते हैं।
बता दें कि दर्शकों के वोटों काफी गंभीरता से लिया जाता है। दर्शकों के वोटों के हिसाब से प्रतिभागियों के बारे में सोचा जाता है। यदि कोई एक के लिए वोट करता रहता हैं और दूसरे को इग्नोर करता है तो अन्य प्रतिभागियों के एविक्ट होने की अधिक संभावना होती है। लेकिन, दर्शकों का वोट ही सब कुछ नहीं है। मीडिया में टीआरपी और उसकी अहमियत पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
खबरों की मानें तो घर में प्रवेश करने से पहले कंटेस्टेंट्स के बैग को चेक किया जाता है। उन्हें अपने साथ घड़ी लाने की अनुमति नहीं है और इसीलिए वे अक्सर समय खो देते हैं। इतना ही नहीं खाने-पीने का सामान, मोबाइल आदि ले जाने की अनुमति नहीं होती है।
शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस के अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करते है। शो में ऐसा कहा जाता है कि वे हर एपिसोड देखते हैं लेकिन हकीकत में वे वो ही एपिसोड देखते है जो जरूरी होगा है।
ये भी पढ़े- डरी-सहमी दिखी ऐश्वर्या राय की बेटी, पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा आराध्या का हाथ, फिर उड़ा बच्चन बहू का मजाक
ये भी पढ़े- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़े- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर
ये भी पढ़े- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
ये भी पढ़े- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग
ये भी पढ़े- छोटी निकर में मोटे-मोटे पैर दिखाती नजर आई करीना कपूर, हाथ में मग और गॉगल लगाए यहां दिखी, ये भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- किन्नर बहू ने लाल बिकिनी में समुंदर किनारे लगाई आग, अपनी कातिलाना अदाओं से किया सभी को घायल, PHOTOS