Published : Oct 20, 2021, 09:38 AM ISTUpdated : Oct 20, 2021, 09:42 AM IST
मुंबई. ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स अब अपने अपकमिंग प्रोजोक्ट्स के साथ ही पार्टीज और इवेंट्स में बिजी नजर आने लगे हैं। इन्हीं से कुछ जिम, सैलून और लंच-डिनर डेट पर भी स्पॉट होते हैं। वहीं, बीती आधी रात को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक रेस्त्रां के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया था और इसी वजह से उनके चेहरे की रंगत बदल-बदली नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनका आंखों में उदासी नजर आ रही है और उनके बाल भी खुले हैं। इस हाल में उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीचे देखे बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुए...
रेस्त्रां से बाहर निकलने के बाद मलाइका अरोड़ा ने कैमरामैन को पेज दिए। हालांकि, सामने आई फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि वे ज्यादा पोज देने के मूड में नहीं थी।
210
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय किसी भी फिल्म में आइटम नंबर नहीं किया है। फिलहाल वे टीवी के डांस रिटलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को जज कर रही है।
310
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। बेहद स्टाइलिश लुक में दिखी दीपिका को मास्क की पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे किसी बात को लेकर नाराज भी नजर आई।
410
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एयरपोर्ट पर नजर आई। काला टॉप, सफेद पैंट और गॉगल लगाए भूमि हाथ से इशारा करते हुए फोटोज क्लिक न करने को कहती दिखी। बता दें कि वे जल्द ही फिल्म रक्षाबंधन में नजर आएगी।
510
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बांद्रा में नजर आई। वे इस दौरान काफी जल्दी में नजर आई। उन्होंने कैमरामैन को भी इग्नोर किया और जल्दी से निकल गई। वे इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रही है।
610
वहीं, जाह्नवी कपूर पापा बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ एयरपोर्ट पर भी नजर आई। इस दौरान जाह्नवी ने कैप लगा रखा थी। इतना ही नहीं बाप-बेटी दोनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
710
जॉन अब्राहम (John Abraham) अपने एक शूट के सिलसिले के स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने अपने नन्हे फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाए। फैन्स जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का इंतजार कर रहे हैं।
810
संजय कपूर (Sanjay Kapoor) बांद्रा में एक स्टूडियो के बाहर नजर आई। पहले तो वे थोड़े उदास नजर आए लेकिन बाद में उन्होंने मुस्कराते हुए और मास्क हटाकर कैमरामैन को पोज दिए।
910
तारा सुतारिया (Tara sutaria) अपने एक फोटोशूट के सिलसिले में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस कैर कर रखी थी और उनके बाल भी खुले थे।
1010
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) बांद्रा में स्पॉट हुई। बिना मेकअप नजर आई करिश्मा ने बिना मास्क लगाए ही कैमरामैन को पोज दिए। इस दौरान वे काफी खुश भी नजर आई।