Celebs Spotted: ओवर कोट, खुले बाल और बिना मेकअप नजर आई Malaika Arora, किसी बात को लेकर दिखी हैरान-परेशान

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है, जो इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और फिल्मों क शूटिंग में बिजी हो गए है। कुछ सेलेब्स मुंबई में तो कुछ सिटी से बाहर दूसरे शहरों में जाकर फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना का असर कम होता देख फिल्में मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट भी घोषित कर रहे हैं। हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपनी दो फिल्में पृथ्वीराज और शमशेरा की रिलीज डेट रिवील की है। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी जो इवेंट्स, पार्टिज और जिम के बाहर नजर आ रहे हैं। इसी बीच मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने ओवर कोट कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और वे बिना मेकअप नजर आ रही थी। इनके अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan), कंगना रनोट (Kangana Ranaut) और काजोल (Kajol) सहित कई सेलेब्स डिफरेंट प्लेसेस पर नजर आए। नीचे देखें कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां स्पॉट हुआ...

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 10:23 AM IST
110
Celebs Spotted: ओवर कोट, खुले बाल और बिना मेकअप नजर आई Malaika Arora, किसी बात को लेकर दिखी हैरान-परेशान

सामने आई मलाइका अरोड़ा की फोटोज में देखा जा सकता है कि वे किसी बात को लेकर थोड़ी हैरान-परेशान नजर आ रही है। हालांकि, वे कहां डा रही है इस बात की जानकारी नहीं है।

210

मलाइका अरोड़ा के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आई। दोनों ही बहनों ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था। 

310

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) खार में नजर आई। इस दौरान वे अपनी ही धुन में थी। बता दें कि कंगना जल्दी ही ओटीटी पर एक रियलिटी शो लॉकअप होस्ट करने वाली है। 

410

काजोल (Kajol) खार में नजर आई। काले रंग के कपड़े पहनी काजोल ने गॉगल लगा रखा था। उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज देना जरूरी नहीं समझा। 

510

सारा अली खान जिम के बाहर नजर आई। शॉर्ट्स और हाफ टी-शर्ट में सारा ने फोटोग्राफर्स को देखकर मुस्कराया भी। हालांकि, वे जल्दी में नजर आई।

610

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) आधी रात को बांद्रा में बाइक चलाती नजर आई। इस दौरान उन्होंने बकायदा बाइक रोककर कैमरामैन को पोज दिए। 

710

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है, जो इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और फिल्मों क शूटिंग में बिजी हो गए है। कुछ सेलेब्स मुंबई में तो कुछ सिटी से बाहर दूसरे शहरों में जाकर फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

810

नुसरत बरूचा (Nushrat Bharucha) एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने मास्क कैरी कर रखा था हालांकि, पोज देने के लिए उन्होंने इसे हटा दिया था। 

910

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे।  उनके हाथ में एक ओवर को भी था।

1010

सोनू निगम (Sonu Nigam) एयरपोर्ट पर दिखे। सफेद कपड़े पहने सोनू ने मास्क निकालकर पोज दिए। पोज देने के बाद उन्होंने दोबारा मास्क लगा लिया। 

 

ये भी पढ़ें
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos