PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

Published : Jul 30, 2022, 07:57 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. ब्लॉकबस्टर फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मंदाकिनी (Mandakini) 59 साल की हो गई है। उनका जन्म  30 जुलाई,1963 को मेरठ में हुआ था। कई फिल्मों में काम करने वाली मंदाकिनी एक दिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। कुछ सालों बाद खबर आई कि उन्होंने वे शादी करके घर बसा चुकी है। मंदाकिनी के दो बच्चे बेटा बेटा राबिल और बेटी राब्जे इनाया ठाकुर (Rabze Innaya Thakur)। बता दें कि मंदाकिनी की बेटी राब्जे मां की ही तरह खूबसूरत है। मां के जन्मदिन पर बेटी राब्जे की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर हो रही है, जिसे देखकर फैन्स उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे है। बता दें कि राब्जे फिलहाल पढ़ाई कर रही है। नीचे देखें मंदाकिनी की खूबसूरत बेटी की कुछ फोटोज...

PREV
17
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी

मंदाकिनी के बेटी राब्जे इनाया दिखने में बिल्कुल उनकी ही तरह है। वे अपनी बेटी के साथ वाली फोटोज अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।

27

मंदाकिनी और उनकी बेटी राब्जे इनाया आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते है। वहीं राब्जे दिखने में हूबहू अपनी मां की तरह ही है।

37

राब्जे इनाया अपने पापा डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर के काफी करीब है। डॉ. काग्युर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ वाली फोटोज शेयर करते रहे है। 

47

आपको बता दें कि रब्जे इनाया फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। हालांकि, उनकी कुछ बचपन की फोटोज भी वायरल हो रही है, जिसमें में आइने का सामने पोज देती नजर आ रही है।
 

57

बात राब्जे इनाया की मम्मी मंदाकिनी की करें तो उन्हें महज एक रोल पाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे। शुरुआती दौर में उन्हें हर तरफ से सिर्फ रिजेक्शन ही मिला था।

67

मंदाकिनी रिजेक्शन झेलने के बाद इनती परेशान हो गई थी अपने होम टाउन लौट आई थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में लीड रोल मिल गया।

77

राम तेरी गंगा मैली की रिलीज के साथ ही मंदाकिनी की किस्मत भी चमक गई। वे रातोंरात स्टार बन गई और फिर धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

 

ये भी पढ़ें
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर

चलती कार की खिड़की से निकल चिल्लाती दिखी उर्फी जावेद, उधर बिना मेकअप करिश्मा कपूर को पहचनाना हुआ मुश्किल

जब बेटी ने पापा की जगह इस नाम से पुकारा तो उड़ गए थे संजय दत्त के होश, बीमार पत्नी पर निकाला था गुस्सा

एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट

लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT

Recommended Stories