मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसी फिल्म की वजह से राज कपूर और राजीव कपूर के बीच मन मुटाव आ गया था और बाप-बेटे के बीच एक ऐसी दरार आ गई जो कभी नहीं मिटी। कहा तो यह भी जाता है कि राजीव पिता से इतना ज्यादा नफरत करने लगे थे कि उनके निधन पर वे अंतिम संस्कार तक में नहीं गए थे। हालांकि, अब तो राजीव भी इस दुनिया में नहीं है।