हफ्ते में 5 दिन जबरदस्त वर्कआउट करती है Mandira Bedi, 1 चीज को कभी नहीं करती मिस, ऐसा है डाइट प्लान

मुंबई. फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और फेमस टीवी शो शांति से घर-घर में फेमस हुई मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) 49 साल की हो गई है। उनका जन्म 15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में हुआ था। मंदिरा ने करियर की शुरुआत 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए टीवी शो 'शांति' से की थी। इस सीरियल में काम करने का फायदा मंदिरा को मिला। उन्होंने मॉडलिंग, होस्ट, टीवी प्रेजेटेटर, एक्टिंग से लेकर फैशन डिजाइनर तक का काम किया है। इन सबके अलावा वे अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है। उन्होंने अपनी बॉडी को बेहतरीन तरीके से टोन्ड करके रखा है। इसके पीछे उनका जबरदस्त फिटनेट सीक्रेट है। बर्थडे के मौके पर आपको बताते हैं खुद को कैसे फिट रखती हैं मंदिरा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 8:29 AM IST
110
हफ्ते में 5 दिन जबरदस्त वर्कआउट करती है Mandira Bedi, 1 चीज को कभी नहीं करती मिस, ऐसा है डाइट प्लान

मंदिरा अपनी लाइफ में कितनी ही बिजी क्यों न हो लेकिन वे वर्कआउट करना कभी नहीं भूलती। वे अक्सर अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। 

210

मंदिरा को फिटनेस का चस्का 2008 में लगा जब उन्होंने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शो के खत्म होने के बाद वे खुद को स्टॉन्ग बनाना चाहती हूं।

310

बता दें कि मंदिरा हफ्ते 5 दिन जबरदस्त वर्कआउट करती हैं। इतना ही नहीं वे करीब-करीब रोज कार्डियो एक्सरसाइज करती है। जिम जाने के अलावा वे रनिंग, स्विमिंग और योगा भी करती है।

410

उनका कहना है कि वे रेग्युलर एक्सरसाइज करती है। अगर वे कहीं बाहर हो तो वे होटल के रूम में भी एक्सरसाइज करना नहीं भूलती। इस दौरान ने ज्यादातर बॉडी वेट वर्कआउट करना पसंद करती हैं।

510

उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कहा था- मैं घर का बना खाना खान ही पसंद करती हूं। वे किसी न्यूट्रीशियन से डाइट को लेकर सलाह नहीं देती है। वे अपनी डाइट खुद तय करती है।

610

मंदिरा सुबह कॉफी पीती हैं और वर्कआउट के पहले एक केला खाती हैं। लंच में वह रोटी-दाल और सब्जी खाती हैं और डिनर काफी लाइट करती है, इसमें वे सलाद या जो भी घर पर बना हो, वो खाती हैं। वे रात को रोटी नहीं खाती। वे वेजीटेरियन हैं लेकिन प्रोटीन के लिए अंडे खाती हैं।

710

एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया था कि उनकी जीरो फिटनेस का राज हर दिन लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ना है। उन्होंने कहा था कि वे कहीं भी जाती हैं, तो स्पोर्ट्स शू हमेशा साथ रखती है। 

810

बता दें कि मंदिरा ने टीवी शो औरत, दुश्मन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया है। मंदिरा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, शादी का लड्डू, दस कहानियां, मीराबाई नॉट आउट, ओ तेरी, इत्तेफाक, वोदका डायरीज, द ताशकंद फाइल्स और साहो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

910

1999 में उन्होंने राज कौशल से शादी की। 2011 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। परिवार को पूरा करने के लिए कपल ने एक बेटी को भी गोद लिया है।

1010

मंदिरा ने अपनी बेटी का नाम तारा बेदी कौशल रखा है। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने बताया कि तारा जुलाई, 2020 में उनके परिवार का हिस्सा बन गई। बता दें कि मंदिरा पिछले दो साल से एक बेटी को गोद लेने की कोशिश कर रही थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos