राज के दोस्त रोहित रॉय ने फोटो शेयर की और एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा- राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई... जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें... अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।