PHOTOS: पति की याद दिलाता है मंदिरा बेदी को ये हॉलिडे होम, राज कौशल ने खासतौर पर खरीदा था पत्नी के लिए

Published : Jul 02, 2021, 12:05 PM IST

मुंबई. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) की हाल ही में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। राज कौशल के निधन की खबर ने लोगों को चौंका दिया है। पति के जाने के बाद मंदिरा बेदी पूरी तरह से अकेली पड़ गई हैं। बता दें कि राज कौशल अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे। और इसीलिए उन्होंने मंदिरा के लिए उन्होंने एक वेकेशन हाउस बनवाया था। उन्होंने मड आइलैंड में एक शानदार घर खरीदा था। उनके इस आलीशान बंगले की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नीचे देखे मंदिरा बेदी के हॉलिड होम की इनसाइड फोटोज...

PREV
110
PHOTOS: पति की याद दिलाता है मंदिरा बेदी को ये हॉलिडे होम, राज कौशल ने खासतौर पर खरीदा था पत्नी के लिए

काम से समय निकाल कर मंदिरा बेदी और राज कौशल अक्सर वेकेशन पर आते थे। ये घर मंदिरा का फेवरेट वेकेशन स्पॉट है।

210

हॉलीडे हाउस में राज कौशल ने मंदिरा बेदी की हर पसंद का ख्याल रखा था। घर को काफी शानदार तरीके से सजाया था।
 

310

मंदिरा बेदी वेकेशन के दिनों में अक्सर अपने पति के साथ इस घर में आती थीं। यहां पर मंदिरा बेदी अपने बच्चों और पति के साथ समय बिताती थीं। 

410

मंदिरा बेदी के घर में एक शानदार स्वीमिंग पूल भी है। यहां से बड़ा ही शानदार व्यू देखने को मिलता है।

510

मंदिरा बेदी के हॉलीडे होम की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बंगले में कई सारे बेडरूम और ड्राइंग रूम हैं।

610

मंदिरा बेदी के घर का ड्राइंग रूम काफी आलीशान है। ड्राइंग रूम को शानदार सोफे से सजाया गया है।

 

 

710

बता दें कि मंदिरा बेदी की राज कौशल से मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी, उससे पहले मंदिरा दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्म में काम कर चुकी थीं। मंदिरा वहां एक ऑडिशन देने गई थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे।

810

राज कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तो वह एक लाल और सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि, मैंने मंदिरा को इससे पहले 'डीडीएलजे' में देखा हुआ था लेकिन मैंने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया था।

910

उन्होंने बताया था- जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तभी मुझे लग गया कि इस लड़की में कुछ तो बात है। उसके बाद हम एक-दूसरे से मिलने लगे लेकिन जब हम तीसरी बार मिले तब मुझे पूरा यकीन हो गया कि यही लड़की मेरी जिंदगी का हिस्सा बनेगी। वो एक समझदार लेडी है, उसे पता है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कैसे मैनेज करना है। वह हमेशा मेरे हर मुश्किल वक्त में साथ रही है।

1010

मंदिरा बेदी राज कौशल ने 14 फरवरी 1999 को शादी की थी। शादी के 12 साल बाद खुशियां आई थी। 19 जून 2011 को उनके बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने वीर कौशल रखा। वहीं, कपल ने 2020 में एक बेटी गोद ली थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories