मुंबई. मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) की फिल्म छुपा रुस्तम (Film Chhupa Rustam) की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए है। यह फिल्म 23 मार्च, 2001 को रिलीज हुई। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर अजीज सेजावल थे। बात मनीषा की करें तो वे फिलहाल लाइमलाइट से दूर है। सौदागर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली मनीषा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी गिनती उन हीरोइनों में की जाती है जिन्होंने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ स्क्रीन शेयर की। हालांकि, अब वे साल में कभी कभार ही किसी फिल्म में नजर आती है। इसी बीच मनीषा से जुड़ा एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से भी जुड़ा है।