आमिर खान की फिल्म 'गजनी' (2008) से फेम बटोरने वालीं असिन अब फिल्मों से दूर हैं। असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की थी। असिन बॉलीवुड में 'गजनी' के अलावा 'लंदन ड्रीम्स' (2009), 'रेडी' (2011), 'हाउसफुल-2' (2012), 'बोल बच्चन' (2012), 'खिलाड़ी-786' (2012), 'ऑल इज वेल'(2015) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।