पहली शादी टूटने के बाद एक्टर ने थामा इस मुस्लिम एक्ट्रेस का हाथ, अब है एक बच्ची का पिता

मुंबई। मनोज बाजपेयी 51 साल के हो गए हैं। 23 अप्रैल, 1969 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेलवा गांव में जन्में मनोज ने 1994 में आई फिल्म 'द्रोहकाल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। तब से अब तक 26 साल के करियर में मनोज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वैसे, मनोज भले ही लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं लेकिन उनकी पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा अब बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं। बॉबी देओल की फिल्म 'करीब' (1998) से डेब्यू करने वाली नेहा ने 2006 में मनोज बाजपेयी से शादी की थी। नेहा और मनोज की एक बेटी अवा नाइलाह (Awa Nailah) भी है। बता दें कि मनोज ने स्ट्रगलिंग के दौरान दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2 महीने में ही दोनों अलग हो गए थे। इनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग दौर था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 4:48 PM IST / Updated: Apr 25 2020, 12:34 PM IST
19
पहली शादी टूटने के बाद एक्टर ने थामा इस मुस्लिम एक्ट्रेस का हाथ, अब है एक बच्ची का पिता

बता दें कि मनोज ने स्ट्रगलिंग के दौरान दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 2 महीने में ही दोनों अलग हो गए थे। इनके अलग होने की वजह मनोज का स्ट्रगलिंग दौर था। 

29

90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली संगीता बिजलानी ने 20 साल की उम्र में 1980 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। 1988 में फिल्म 'कातिल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली संगीता ने 'हथियार' (1989),  'त्रिदेव' (1989), 'जुर्म' (1990), 'इज्जत' (1991) और 'युगांधर' (1993) जैसी कई फिल्मों में काम किया। साल 1996 में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया। हालांकि, साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। लेकिन वो अभी भी फिल्मों से दूर हैं।

39

आमिर खान की फिल्म 'गजनी' (2008) से फेम बटोरने वालीं असिन अब फिल्मों से दूर हैं। असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की थी। असिन बॉलीवुड में 'गजनी' के अलावा 'लंदन ड्रीम्स' (2009), 'रेडी' (2011), 'हाउसफुल-2' (2012), 'बोल बच्चन' (2012), 'खिलाड़ी-786' (2012), 'ऑल इज वेल'(2015) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

49

1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल ने 'जान' (1996), 'जब प्यार किसी से होता है' (1998), 'मेला' (2000), 'जोरू का गुलाम' (2000) और 'जोड़ी नंबर 1' (2001) जैसी कई फिल्में की। साल 2001 में रिलीज हुई 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी। अक्षय कुमार से शादी(2001) के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो बेटे आरव और बेटी नितारा की परवरिश में बिजी हैं। बता दें, ट्विंकल इंटीरियर डेकोरेटर हैं और ब्लॉग्स भी लिखती हैं।

59

2002 में फिल्म ‘कितने दूर कितने पास’ से करियर शुरू करने वाली अमृता अरोड़ा ने 'गर्लफ्रेंड' (2004), 'फाइट क्लब' (2006) और 'कमबख्त इश्क' (2009) जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 2009 में शकील लडक से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को पूरी तरह अलविदा कह दिया। फिल्मों से दूर अमृता अपने दो बच्चों अजान और रयान की परवरिश में बिजी हैं। उन्हें अक्सर फिल्मी पार्टियों में देखा जाता है।

69

एक्स मिस इंडिया नम्रता ने 'वास्तव' (1999), 'पुकार' (2000) और 'ब्राइड एंड प्रिज्युडिस' (2004) जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो अपने दोनों बच्चों गौतम और सितारा की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं। 

79

कई टीवी कमर्शियल्स के बाद गायत्री शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस' (2004) में दिखीं। फिल्म से उन्हें शोहरत भी मिली, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और एक्टिंग करियर छोड़ दिया। गायत्री के दो बच्चे हैं।

89

मीनाक्षी ने करियर की पीक पर पहुंचकर बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका जाकर बस गईं। जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर और सनी देओल जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम करने वाली मीनाक्षी ने 'मेरी जंग’(1985), ‘घर हो तो ऐसा’ (1990), ‘घायल’(1990), ‘दामिनी’ (1993) और ‘घातक’(1996) जैसी कई हिट फिल्में दीं है। फिलहाल वो अपनी बेटी केंद्रा और बेटे जोश की परवरिश में बिजी हैं और टेक्सास में डांस क्लास भी चलाती हैं। 

99

‘जुम्मा चुम्मा'(1991) गाने से पॉपुलर हुई किमी काटकर की इमेज बोल्ड एक्ट्रेस की रही। 1985 में बनी 'टार्जन' किमी की पहली फिल्म थी। इसके पहले वे फिल्म 'पत्थर दिल' (1985) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में दिखी थी। उन्होंने 'मर्द की जुबान' (1987), 'दरिया दिल' (1988), 'वर्दी' (1989) और 'गैर कानूनी' (1989) जैसी कई फिल्मों में काम किया। सेलेब्रिटी फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म लाइन छोड़ दी। उनका एक बेटा सिद्धार्थ है। किमी अभी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos