मुंबई. रोटी कपड़ा और मकान, घायल और पीकू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा का 13 दिसंबर को निधन हो गया था। पायल पिछले ढाई साल के कोमा में थी। बता दें कि पायल juvenile diabetes(एक गंभीर स्थिति, जिसमें अग्न्याशय बहुत कम इंसुलिन बनाता है या नहीं बनाता) से पीड़ित थी। पिछले साल (अप्रैल 2018) उन्हें गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मौसमी के दामाद का नाम डिकी सिन्हा। बेटी की मौत के 10 दिन बाद मौसमी चटर्जी ने पायल की प्रेयर मीट का आयोजन रविवार को किया। इस प्रेयर में यूं तो कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन बॉलीवुड से जुड़ा कोई भी बड़ा स्टार इस मौके पर नजर नहीं आया।
मौसमी चटर्जी की बेटी की प्रेयर मीट में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, देव मुखर्जी, बीना राय, माया, उमा चोपड़ा, आरजे अनमोल सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे। जानकारी के अनुसार, पायल ने साल 2010 में बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से शादी की थी।
26
पत्नी की मौत के 6 दिन बाद मौसमी चटर्जी के दामाद ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। एंटरटेनमेंट साइट स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में डिकी ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को नकारते हुए कहा- "ससुरालवालों के साथ मेरा रिश्ता ठीक नहीं है। हालांकि, मुझे उनसे कोई ईश्यू नहीं है। मुझे मेरी पत्नी से कोई समस्या नहीं थी। मेरी पत्नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी। मुझे पर जो लापरवाही का इल्जाम लगाकर केस किया था वो भी मैंने जीत लिया था।"
36
डिकी ने सास मौसमी पर आरोप लगाते हुए कहा था- "मौसमी ने पायल के मरने के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा। वो फ्यूनरल में भी नहीं आई थी। वो श्मशान घाट तक भी नहीं पहुंची थी।"
46
डिकी ने बताया था मौसमी ने पायल की बीमारी को एक अहम मुद्दा बना दिया था। पायल की देखभाल को लेकर कुछ सेलेब्स ने मेरी तारीफ की, जिसके बाद मौसमी ने लड़ाई शुरू की और इसे पब्लिक किया।
56
डिकी ने बताया था कि पिछले 2 महीने में अस्पताल में रहने के दौरान मौसमी 5 मिनट के लिए केवल 5 बार बेटी को देखने अस्पताल आईं थी। मेरे पास सबूतों की रिकॉर्डिंग है। मैंने उन्हें कभी भी पायल को देखने से मना नहीं किया था।
66
बता दें कि पायल लगभग ढाई साल से कोमा में थी, लेकिन दो बार वो होश में आईं थी। उसे सपोर्ट के जरिए जिंदा रखने की कोशिश की गई थी। हालांकि बाद में, कुछ कॉम्प्लिकेशन हो गए। इस पूरी बीमारी के दौरान, उसका दो बार ऑपरेशन हुआ। एक बार ब्रेन सर्जरी की गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।