पेंटर बाबू के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो में लिया। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया और मीनाक्षी रातोंरात सुपरस्टार बन गई। उन्होंने अपने करियर में लव मैरिज, मेरा जवाब, मेरा घर मेरे बच्चे, आवारा बाप, दहलीज, दिलवाले, डकैत, बीस साल बाद, गंगा जमुना सरस्वती, विजय, बड़े घर की बेटी, घर हो तो ऐसा, जुर्म, अकेला, पुलिस और मुजलिम जैसी फिल्मों में काम किया।