पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

मुंबई. हीरो ( Hero), मेरी जंग ( Meri Jung), शहंशाह (Shahenshah), घायल (Ghayal), दामिनी (Damini), घातक ( Ghatak) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) 58 साल की हो गई है। हाल ही में उनकी नई फोटो सामने आई है, जिसमें उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। अपने नए लुक की झलक शेयर करते हुए मीनाक्षी ने लिखा- नया लुक..। सामने आई फोटो में मीनाक्षी चश्मा लगाए हुए हैं और उन्होंने आसमानी रंग की हुडी पहनी हुई है। हेयरस्टाइल में बदलाव करने के बाद उनका ओवरऑल लुक ही बदल गया है। वहीं, उनके गाल पिचके और चेहरा भी फीका नजर आ रहा है। उनके लुक फैन्स का मिक्स रिएक्शन सामने आ रहा है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें अपने ऊपर यह एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए था। बता दें कि मीनाक्षी सालों से इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। नीचे पढ़ें आखिर वो कौन सा खौफ या डर था, जिसकी वजह से मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपना बना बनाया करियर चौपट कर डाला था...

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 8:07 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 04:51 PM IST
19
पिचके गाल और फीका पड़ा चेहरा, 80 के दशक की इस हीरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल, खुद कर बैठी थी करियर चौपट

मीनाक्षी शेषाद्रि आखिरी बार फिल्म घातक में नजर आई। इसके बाद भी उन्हें कई रोल ऑफर हुए लेकिन उन्होंने काम करने मना कर दिया। शायद कम ही लोग जानते है कि खुद के सिर पर एक बड़ा खतरा मंडराता देख मीनाक्षी रातोंरात बॉलीवुड और देश छोड़कर भाग गई थी।

29

बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि पिछले 25 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं। दरअसल, वे एक डायरेक्टर के लव प्रपोजल से इतना ज्यादा खौफ खा गई थी कि उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री ही छोड़ दी थी। वे दोबारा फिर कभी लौटकर अपने वतन नहीं आई। 

39

जब मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में लिया जाता तो उस दौरान उनका नाम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा गया था। संतोषी उन्हें चाहने लगे थे और उन्हें अपनी ज्यादातर फिल्मों में कास्ट करने लगे थे।

49

मीनाक्षी और संतोषी दोनों ने कई फिल्में साथ में की। इसके पीछे का राज तब लोगों के सामने खुला जब संतोषी ने मीनाक्षी को प्रपोज किया। उनका लव प्रपोजल देख मीनाक्षी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी क्योंकि उन्होंने कभी संतोषी को इस नजर से नहीं देखा था। उन्होंने उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था।

59

डायरेक्टर के प्रपोजल के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि काफी घबरा गई थीं। उन्हें उस दौरान इंडस्ट्री में टीके रहना मुश्किल लगने लगा था। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री के साथ देश भी छोड़ने का फैसला किया। 

69

रिपोर्ट्स की मानें तो संतोषी के प्रपोजल के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसलिए उन्होंने आनन-फानन में शादी का फैसला लिया और बैंकर हरीश मैसूर के साथ सात फेरे ले लिए। और वे अमेरिका के टेक्सास शहर में जाकर बस गईं। उनके दो बच्चे हैं- बेटा जोश और बेटी केंद्रा।

79

बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों से दूर मीनाक्षी शेषाद्रि लंबे समय से टेक्सास में क्लासिकल डांस क्लासेस चलाती है। वे खुद भी एक ट्रेन डांसर है। इतना ही नहीं वे अपनी टीम के साथ अलग-अलग जगहों पर डांस परफॉर्मेंस भी देती है। 

89

शायद कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने मजह 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजा लिया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। उनकी डेब्यू फिल्म पेंटर बाबू थी, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 

99

पेंटर बाबू के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो में लिया। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया और मीनाक्षी रातोंरात सुपरस्टार बन गई। उन्होंने अपने करियर में लव मैरिज, मेरा जवाब, मेरा घर मेरे बच्चे, आवारा बाप, दहलीज, दिलवाले, डकैत, बीस साल बाद, गंगा जमुना सरस्वती, विजय, बड़े घर की बेटी, घर हो तो ऐसा, जुर्म, अकेला, पुलिस और मुजलिम जैसी फिल्मों में काम किया।

 

ये भी पढ़ें
Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत है उनकी 16 साल की बेटी Rasha, 18 साल पहले एक्ट्रेस ने इनसे की थी शादी

Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos