'हर हर शंभू' की ओरिजिनल सिंगर अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) हैं, जिन्होंने सावन से ठीक पहले इस शिव भजन को रिकॉर्ड किया था, जो बेहद कम समय में इस कदर वायरल हुआ कि अभिलिप्सा रातोंरात सिंगिंग सेंसेशन बन गईं।उनका मानना है कि इस गाने की लोकप्रियता में सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का है।