4 भांजे-भांजियों के मामा हैं संजय दत्त, जानें बॉलीवुड में और कौन-कौन हैं उनके रिश्तेदार

मुंबई। संजय दत्त 61 साल के हो गए हैं। 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय ने बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया में नाम कमाया। संजय दत्त के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली में ही ऐसे और भी लोग हैं जिनके बारे में लोगों को कम ही मालूम है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त के रिश्तेदारों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 3:45 PM / Updated: Jul 30 2020, 12:50 PM IST
112
4 भांजे-भांजियों के मामा हैं संजय दत्त, जानें बॉलीवुड में और कौन-कौन हैं उनके रिश्तेदार

संजय दत्त की दो बहनें हैं नम्रता और प्रिया। नम्रता की शादी एक्टर राजेन्द्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से 1984 में हुई। नम्रता की दो बेटियां हैं साची और सिया। इनकी भी शादी हो चुकी है।

212

संजय दत्त की भांजी साची कुमार की शादी फिल्म 'पाकीजा' के डायरेक्टर कमाल अमरोही के पोते बिलाल से हुई है। कमाल अमरोही के दो बेटे हैं शानदार और ताजदार अमरोही। बिलाल ताजदार अमरोही के बेटे हैं। उनकी मां का नाम नीलोफर है। 

312

राजेंद्र कुमार की पोती और कुमार गौरव की बड़ी बेटी साची ने नवंबर, 2014 में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड बिलाल अमरोही से एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। साची के मामा संजय दत्त उस वक्त जेल में थे, इसलिए वेडिंग सेरेमनी को नॉर्मल ही रखा गया था। बिलाल ने 2014 में फिल्म 'ओ तेरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने साची से अपने रिलेशनशिप की बात कबूली थी। 

412

संजय दत्त की बड़ी भांजी साची कुमार फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने 2006 में एसएनडीटी यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है। साची ने लीडिंग डिजाइनर अन्ना सिंह के अंडरगाइडेंस में इंटर्नशिप की थी। 2007 में उन्होंने अपना फैशन लेबल 'साची' लॉन्च किया। साची अपनी मौसी प्रिया दत्त और मामा संजय दत्त के लिए भी डिजाइन कर चुकी हैं। 

512

संजय दत्त की छोटी भांजी और कुमार गौरव की दूसरी बेटी का नाम सिया है। सिया ने दिसंबर, 2019 में बिजनेसमैन आदित्य से शादी की है। शादी में संजय दत्त पत्नी मान्यता और बच्चों शाहरान और इकरा के साथ पहुंचे थे। 

612

बता दें कि कुमार गौरव की छोटी बेटी सिया की सगाई इसी साल जुलाई में हुई थी। सगाई के दौरान सिया के मामा-मामी नजर नहीं आए थे। दरअसल, दोनों उस समय एम्सटर्डम में वेकेशन एन्जॉय करने गए थे।

712

संजय दत्त की दूसरी बहन प्रिया दत्त पॉलिटिशियन हैं और उनके पति ओवेन रॉनकॉन बिजनेसमैन हैं। प्रिया और ओवेन के दो बेटे हैं सुमेर और सिद्धार्थ।

812

सभी जानते हैं कि संजय के पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त अपने जमाने के पॉपुलर स्टार्स थे। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि उनके चाचा सोम दत्त भी बॉलीवुड एक्टर रहे हैं। उन्होंने 'नानक नाम जहाज है' (1969), 'मन का मीत' (1969) और 'आन बान' (1972) जैसी फिल्मों में काम किया है। सोम दत्त की पत्नी का नाम पुनीता है, जो हरियाणा के यमुनानगर के गांव मंडोली में रहती हैं। उनका एक बेटा भी है युवराज दत्त, जो लाइम लाइट से दूर है।

912

संजय दत्त की एक बुआ भी थीं राजरानी बाली, जिनकी अगस्त, 2016 में डेथ हो चुकी है। राजरानी टीवी एक्टर निमय बाली की मां थीं। बता दें कि निमय को लोग टीवी शो 'चंद्रकांता' के सूर्या के रूप में जानते हैं। निमय बाली संजय दत्त के कजिन हैं।

1012

निमय ने संजय खान के शो 'जय हनुमान' में पवन देव और बाली का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा 'जय जय जय बजरंगबली' में वे रावण के रोल में भी नजर आ चुके हैं। 

1112

निमय बाली ने एक्ट्रेस साहिला चड्ढा से शादी की है। साहिला 'आंटी नंबर 1', 'मां', 'धरम संकट', 'भाभी' और 'वीराना' जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। निमय की एक बेटी भी है, जिसका नाम प्रिंसेस है।

1212

पत्नी मान्यता के साथ संजय दत्त। दूसरी ओर संजय दत्त की बहनें मान्यता और प्रिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos