इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं साधना की बेटी : </strong><br />साधना की बेटी शीना ने आई मी और मैं, सोणी दे नखरे, रक्त, बिग एफ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 2019 में आई टीवी सीरिज 'प्यार तूने क्या किया' में भी काम किया है।