मीका सिंह ने अपने कई एल्बम तो निकाले ही साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए। उन्होंने अपना सपना मनी-मनी, जब वी मेट, ढोल, सिंग इज किंग, इशकियां, लम्हा, हाउसफुल, मौसम, बॉडीगार्ड, रेडी, खिलाड़ी 786, सन ऑफ सरदार, राउडी राठौर, आर..राजकुमार, जंजीर, सुल्तान, ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।