81 साल की मां से इस एक्टर ने लगवाए 15 पुशअप्स, वीडियो देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

Published : Jul 05, 2020, 09:02 PM ISTUpdated : Jul 06, 2020, 12:16 PM IST

मुंबई। एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। मिलिंद अक्सर सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़ी एक्टिविटी शेयर करते रहते हैं। वैसे, फिटनेस के मामले में अकेले वो ही नहीं, बल्कि उनकी बुजुर्ग मां भी किसी से कम नहीं हैं। हाल ही में मिलिंद ने अपनी मां के 81वें बर्थडे पर उनसे 15 पुशअप्स लगवाए। इस दौरान उनके चेहरे पर थकान जरा भी नहीं दिखी, बल्क‍ि वो हंसती नजर आईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  

PREV
18
81 साल की मां से इस एक्टर ने लगवाए 15 पुशअप्स, वीडियो देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

मिलिंद सोमन ने मां के पुशअप्स लगाने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 3 जुलाई 2020. जन्मद‍िन के शानदार 81 साल लॉकडाउन में मनाए गए। 15 पुश अप्स के साथ पार्टी और गुड़ वनीला बादाम केक, जिसे अंकिता ने बनाया है। हैपी बर्थडे आई। हमेशा मुस्कुराते रहिए। 

28

वहीं अंकिता ने भी अपनी सास को विश करते हुए लिखा- '81 फ‍िट और फैब्यूलस! पिछले साल 80वें बर्थडे पर उन्होंने बाली में स्कूबा डाइव‍िंग करने की इच्छा जाहिर की थी और सोच लो कि इस साल वे जांबिया में बंजी जंप‍िंग कर रही होतीं।

38

वैसे, यह पहली बार नहीं है जब मिलिंद सोमन की मां का फिटनेस वीडियो सामने आया है। पहले भी वो कई खतरनाक एक्सरसाइज करती दिख चुकी हैं। एक बार तो उन्होंने लंगड़ी रेस में अपनी 28 साल की बहू को भी पीछे छोड़ दिया था। 

48

90's के टीवी शो 'कैप्टन व्योम' से पॉपुलर हुए मिलिंद सोमण और अंकिता कंवर की शादी को दो साल हो चुके हैं। बता दें कि 54 साल के मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को खुद से 25 साल छोटी अंकिता कोंवर से अलीबाग में शादी की थी। इस शादी में दोनों परिवार के लोग और कुछ चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।

58

इसी साल अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर मिलिंद सोमण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा था, अंकिता के साथ शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 135 मिनट में की। 

68

वहीं अंकिता कोंवर ने लिखा था, "मैं हैरान थी क्योंकि यह दिन हम समुद्र के बीच कहीं फ्रूटी ड्रिंक पीकर बिताने वाले थे। लेकिन यह भी उतना बुरा नहीं है। घर का बना खाना और कोकम शरबत पीना भी बेहतरीन है। शॉर्टकट में कहा जाए तो हर जगह हर चीज आपके साथ खूबसूरत है।"
 

78

स्कॉटलैंड में जन्मे सुपरमॉडल मिलिंद सोमण ने 1995 में अलीशा चिनॉय के एल्बम 'मेड इन इंडिया' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने (1998-99) में सीरियल 'कैप्टन व्योम' में भी काम किया।

88

मिलिंद ने 19 जुलाई, 2016 को ज्यूरिख में आयरनमैन कॉन्टेस्ट में जीत हासिल की। वहां इन्होंने 3.8 किलोमीटर स्विमिंग, 180.2 किलोमीटर साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर रनिंग 15 घंटे 19 मिनट में पूरी की थी। मिलिंद के मुताबिक, उन्होंने 10 साल की उम्र से स्विमिंग की शुरुआत की। 15 साल से दौड़ रहे हैं और 2004 में पहली हाफ मैराथन पूरी की थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories