बहरहाल, अगर मिलिंद की फिल्मों की बात का जाए तो वो 'तरकीब', '16, दिसंबर', 'भेजा फ्राई', 'सत्यमेव जयते', 'शेडो', 'जोड़ी ब्रेकर्स', 'नागरिक', 'बाजीराव मस्तानी' और 'शेफ' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आते हैं।