मुंबई. 21 साल बाद मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ताज भारत के सिर सजा। चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर एक बार फिर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया। 21 साल की हरनाज ने ये ताज पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर अपने नाम किया। आपको बता दें कि इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। वैसे, बात हरनाज की करें तो वे बचपन में काफी क्यूट नजर आती थी, लेकिन आज की बात करें तो वे उनका लुक काफी ग्लैमरस और बोल्ड है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी बोल्ड फोटोज शेयर कर रखी है। नीचे देखें हरनाज संधू की बचपन से लेकर अभी तक की कुछ फोटोज...
आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। और इन्हीं सबको को मात देकर हरनाज संधू ने ताज अपने नाम किया।
210
हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली है। उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था। हरनाज फिटनेस और योग लवर हैं। 2017 में वे टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ बनी थी।
310
बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है।
410
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल के दिनों में दुबली होने की की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था। इसी वजह से डिप्रेशन में भी चली गई थी।
510
हालांकि, ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं।
610
उन्होंने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उसके बाद से ही उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ।
710
हरनाज संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है। उन्होंने घुड़सवारी करते अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रखी है।
810
हरनाज संधू अभी पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन से मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। मॉडलिंग के अलावा वे फिल्मों का भी शौक रखती है। खबरों की मानें तो वे बॉलीवुड में भी काम कर सकती है।
910
इतना ही नहीं उनके पास दो पंजाबी फिल्मों के ऑफर भी है। बता दें कि वे जल्द ही पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे में नजर आने वाली है।
1010
मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू ने खास पल के लिए अपने पेरेंट्स को शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा कि उनके पेरेंट्स की गाइडेंस की वजह से वो ये मुकाम हासिल कर पाईं। साथ ही उन्होंने सभी के प्यार और प्रार्थना के लिए थैंक्स कहा।