रंजीत ने 1971 में आई फिल्म 'शर्मिली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में राखी, शशि कपूर, अनिता गुहा, नाजिर हुसैन और इफ्तेखार जैसे एक्टर्स ने काम किया है। उस जमाने की फिल्मों में कोई न कोई रेप सीन जरूर होता था। क्योंकि 70-80 के उस दौर की डिमांड थी कि लगभग हर फिल्म ऐसा कोई सीन हो।