25 साल पहले कचरे के ढेर में मिली थी मिथुन की बेटी, बच्ची के रोने की आवाज सुन घर ले आया था एक्टर

Published : Jun 16, 2021, 08:10 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) 71 साल के हो गए हैं। 16 जून, 1950 को कोलकाता में जन्में मिथुन का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है। हालांकि, यह नाम कभी उन्होंने फिल्मों में इस्तेमाल नहीं किया। मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है। मिथुन के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। खासकर उनकी बेटी दिशानी और मिमोह के अलावा दो और बेटों की।   

PREV
19
25 साल पहले कचरे के ढेर में मिली थी मिथुन की बेटी, बच्ची के रोने की आवाज सुन घर ले आया था एक्टर

मिथुन चक्रवर्ती ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की। योगिता बाली से मिथुन के तीन बेटे हैं, जबकि बेटी दिशानी को उन्होंने गोद लिया है। बता दें कि दिशानी जब छोटी थीं तो उनके असली मां-बाप उन्हें कचरे के ढेर में छोड़कर चले गए थे। 
 

29

आसपास से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो उन्हें वहां से निकाला। इस बात की खबर अगले दिन अखबार में छपी और मिथुन को जब यह पता चली तो उन्होंने पत्नी योगिता बाली से बेटी को गोद लेने के बारे में बात की।

39

इसके बाद योगिता भी इसके लिए फौरन तैयार हो गईं और दोनों ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए उस नन्ही-सी बच्ची को अपने घर ले आए। इसके बाद मिथुन और योगिता बाली ने उस बच्ची की अपनी सगी बेटी की तरह परवरिश की। 
 

49

दिशानी का ध्यान उसके तीन बड़े भाइयों ने भी रखा। अब दिशानी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर दिशानी के करीब 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
 

59

फिल्मी फैमिली में पली-बढ़ी दिशानी को फिल्मों से बेहद लगाव है। वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स कर चुकी हैं। वो अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं।
 

69

ईशानी ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2017 में आई शॉर्ट फिल्म 'होली स्मोक' से किया। इस फिल्म को उनके बड़े भाई उशमेय (रिमोह) चक्रवर्ती ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद वो अंडरपास नाम की एक और शॉर्ट फिल्म में नजर आ चुकी हैं।
 

79

मिथुन दा की पहचान एक स्टार होने के साथ-साथ सोशलाइट, बिजनेसमैन और राज्यसभा सदस्य के रूप में भी है। दो बार फिल्मफेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मिथुन दा ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी कर ली थी, जिनसे उनके चार बच्चे (बेटे) मिमोह (महाक्षय), रिमोह (उशमेय), नामाशी और बेटी दिशानी हैं।

89

मिथुन के बड़े बेटे मिमोह ने साल 2008 में 'जिमी' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर महाक्षय रख लिया।
 

99

मिमोह से छोटे हैं रिमोह, जो साल 2008 में ही फिल्म 'फिर कभी' में मिथुन चक्रवर्ती के यंग वर्जन को जीते नजर आए थे। बता दें कि रिमोह अभी फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे हैं। उन्होंने भी अपना नाम बदलकर उश्मेय चक्रवर्ती रख लिया है।

Recommended Stories