मुंबई. मिथुन चक्रवर्ती की बहू और टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। वे इन दिनों टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। इस रोल में मदालसा शर्मा ने इस कदर जान भरी है कि लोगों की उनकी एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं। शो में मदालसा एक हाई सोसायटी की लड़की के रोल में है। वैसे, असल जिंदगी में भी मदालसा अच्छे-खासे परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनकी शादी में तो घरवालों ने पानी की तरह पैसा बहाया था। बहू को घर लाने मिथुन ने ग्रैंड वेडिंग की थी। ये बात और है कि शादी के जस्ट पहले एक ऐसा हादसा हो गया था जिससे मदालसा को सात फेरे लेना मुश्किल हो गया था।