दरअसल, महाअक्षय और मदालसा की शादी से ठीक पहले एक भोजपुरी एक्ट्रेस ने महाअक्षय पर रेप का आरोप लगाया था। उस वक्त इस केस के कारण मिथुन के बेटे महाअक्षय की शादी भी मुश्किलों में घिर गई थी। वैसे जमानत मिलने के बाद महाअक्षय ने मदालसा से शादी की थी। मिथुन के बेटे महाअक्षय ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाथ आजमाया पर कामयाबी नहीं मिल सकी।