डिस्को डांसर फिल्म के गाने आई एम ए डिस्को डांसर की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर सुभाष बब्बर के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो गाने में जैसी लाइटिंग चाहिए थी, वो खरीद सकें। ऐसे में नदीम ही वो शख्स थे जिन्होंने साधारण बल्बों और झालरों पर पन्नियां लगाकर गाने की शूटिंग की थी। नदीम ने एक बार फिर, किंग अंकल, कब्जा, गमन और अलग-अलग जैसी कई फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी की है।