मोनिका ने आशिक मस्ताने, खिलौना, एक फूल तीन कांटे, तिरछी टोपी, जंजीर, जानम समझा करो, जोड़ी नं. वन, प्यार इश्क और मोहब्बत, ताडा जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने साउथ के साथ कुछ पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग की। वे बिग बॉस सीजन 2 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है।